गाज़ियाबाद में कुंडल छीनने वाले शातिर बदमाश से पुलिस की मुठभेड़,
पुलिस की गोली से घायल बदमाश गिरफ्तार
23 days ago
Written By: संदीप शुक्ला
गाज़ियाबाद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे "ऑपरेशन लंगड़ा" के तहत मुरादनगर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक कुंडल झपटमार बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस पर झोंका फायर
मिली जानकारी के अनुसार, मुरादनगर पुलिस टीम अपराधों की रोकथाम को लेकर पेरिफेरल अंडरपास के समीप लगातार चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान दो बाइक सवार संदिग्ध व्यक्ति दुहाई गांव की ओर से आते हुए दिखाई दिए। पुलिस द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन संदिग्ध बाइक सवार कन्नौजा रोड की ओर तेजी से भागने लगे। जिस दौरान भागने के दौरान बाइक फिसलकर गिर गई। जैसे ही पुलिस टीम ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, तो खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। इस जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल होकर मौके पर गिर पड़ा।
छिनैती में संलिप्तता का आरोप
जिसके बाद पुलिस टीम ने तत्काल घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया और प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है। गिरफ्तार बदमाश पर पहले से कुंडल छीनने जैसी घटनाओं में संलिप्त होने का आरोप है। वहीं, उसका साथी मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन लंगड़ा के तहत शातिर अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी है और इस तरह की कार्यवाहियों से क्षेत्र में अपराधियों में खौफ का माहौल है। फिलहाल घायल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।