गाजियाबाद में थाने के बाहर युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या,
पुलिस बनी रही मूकदर्शक
1 months ago
Written By: Sandeep Shukla
Uttar Pradesh News: गाजियाबाद के मुरादनगर में कानून व्यवस्था को चुनौती देती एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मुरादनगर थाने के ठीक सामने एक युवक की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक युवक रवि शर्मा अपने पिता और भाई के साथ थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंचा था, लेकिन थाने के बाहर घात लगाए बैठे हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया। गोली लगने से घायल रवि को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और ग्रामीणों ने थाने के बाहर शव रखकर जाम लगा दिया।
युवक के घर पर आरोपियों ने की दो राउंड फायरिंग
दरअसल, घटना की शुरुआत मंगलवार रात हुई जब रवि शर्मा और उनके पिता श्रीपाल शर्मा अपनी भतीजी को ऑटो में बैठाने गए थे। रास्ते में उनकी कार सड़क किनारे खड़ी थी तभी गांव का मोंटी नाम का युवक आया और गाड़ी हटाने को लेकर विवाद करने लगा। थोड़ी देर बाद मोंटी और उसके साथी अजय ने रवि के घर जाकर दो राउंड फायरिंग की। परिवार ने पुलिस को कॉल किया, जिसके बाद दरोगा ने उन्हें थाने बुलाया।
थाने के बाहर युवक को मारी गईं चार गोलियां
बता दें कि बुधवार सुबह रवि, उनके पिता और भाई विकास थाने पहुंचे। रवि बाहर ही खड़ा था, तभी मोंटी और अजय वहां पहुंच गए और रवि पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। सीने में चार गोलियां लगने से रवि वहीं गिर पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि गोलीबारी के वक्त पुलिस सिर्फ वीडियो बनाती रही और कोई मदद नहीं की। रवि के भाई विकास ने बताया कि हमलावरों ने उस पर भी गोली चलाई लेकिन वह पुल की तरफ भागकर जान बचाने में सफल रहा। पड़ोसी राजकुमार ने भी आरोप लगाया कि पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया।
थाना प्रभारी की भूमिका की भी हो रही जांच
पुलिस जांच में पता चला है कि अजय पहले से आपराधिक प्रवृत्ति का है और कुछ दिन पहले ही पॉक्सो एक्ट के तहत जेल से छूटा था। एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं और मुरादनगर थाने के प्रभारी की भूमिका की भी जांच की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती धरना खत्म नहीं किया जाएगा।