गाजियाबाद के लोनी में महिला को गोली मारकर किया घायल,
दो बदमाश गिरफ्तार, पांच फरार
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
गाजियाबाद के लोनी इलाके में बीती रात उस समय हड़कंप मच गया जब बाइक और स्कूटी सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए एक महिला को गोली मार दी। यह सनसनीखेज वारदात लोनी थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर विकास नगर, ईदगाह रोड के पास हुई। यहां घटना में घायल महिला की पहचान दिल्ली के मीत नगर की रहने वाली 43 वर्षीय बॉबी उर्फ बबीता के रूप में हुई है, जिन्हें गंभीर हालत में दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गोलीबारी के दौरान मचा अफरा-तफरी
वहीं बताया जा रहा है कि, बबीता (43) बुधवार की रात्रि अपने बेटे कुणाल और भांजे जितेंद्र के साथ अपनी ससुराल आई हुई थीं। जहां रात में जब वे टहलने के लिए घर से बाहर निकलीं, तभी दो बाइक और एक स्कूटी पर सवार सात बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद वहां गोलियों की आवाज से लोग सहम गए और भगदड़ मच गई। इस बीच एक गोली बबीता के कूल्हे में जा लगी, जिससे वे वहीं गिर पड़ीं।
दो बदमाशों को भीड़ ने पकड़ा
बताया जा रहा है कि, फायरिंग के दौरान स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए स्कूटी सवार दो बदमाशों को मौके पर ही पकड़ लिया। स्कूटी गिरने से दोनों बदमाश जमीन पर गिर पड़े और लोगों ने उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं बाकी पांच बदमाश मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने किया हथियार बरामद
वहीं घटना की सूचना मिलते ही अंकुर विहार और लोनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने मौके से दो पिस्टल, कारतूस और गोलियों के खोखे बरामद किए हैं। पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ जारी है।
क्या बोली पुलिस ?
वहीं इस बबात जानकारी देते हुए एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि, दोनों पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल हमले की वजह स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।