गाजियाबाद में जूस में थूक और संदिग्ध बोतल मिलने पर दूसरे दिन भी बवाल,
दो गिरफ्तार, आज भी सड़क जाम कर विरोध
12 days ago
Written By: STATE DESK
गाजियाबाद के मेरठ रोड स्थित दिल्ली जूस कॉर्नर पर 13 जुलाई को जूस में थूक मिलाने और संदिग्ध बोतल मिलने की सूचना के बाद अब मामला और तूल पकड़ता जा रहा है। जिसके बाद आज हिंदू संगठनों ने दोबारा दुकान के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दी।
कल शिकायत आज प्रदर्शन
मिली जानकारी के मुताबिक, कल दो युवकों ने दुकान पर जूस में थूक मिलाने का आरोप लगाया था। इसके बाद तलाशी के दौरान एक बोतल में संदिग्ध पीला तरल पदार्थ मिलने से स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क गया। पुलिस ने मौके से दुकान में काम करने वाले दो कर्मचारियों, जीशान और महताब को गिरफ्तार भी कर लिया है। जिसके बाद आज सुबह बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और “हर हर महादेव” व “जय श्री राम” के नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। मेरठ रोड, जो कांवड़ यात्रा का प्रमुख मार्ग है, कुछ देर के लिए पूरी तरह जाम रहा, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।
गुमराह करने के लिये रखा नाम
वहीं खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कल ही सैंपल ले लिए थे जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया है। एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि शुरुआती जांच में जूस की गुणवत्ता में अनियमितता सामने आई है, और आगे की कार्रवाई शिकायत के आधार पर की जाएगी। विरोध कर रहे संगठनों का कहना है कि दुकान का नाम ‘दिल्ली जूस कॉर्नर’ जानबूझकर ऐसा रखा गया है ताकि हिंदू श्रद्धालुओं को गुमराह किया जा सके। उन्होंने मांग की कि सभी दुकानों पर मालिकों की पहचान स्पष्ट रूप से प्रदर्शित की जाए। वहीं पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर सड़क को खुलवाया और दुकान को फिलहाल बंद करा दिया गया है। मामले की जांच जारी है।