फर्जी बीमा पॉलिसी बनाकर की 4.5 करोड़ की ठगी, 7 गिरफ्तार,
गाजियाबाद में साइबर क्राइम पुलिस का बड़ा खुलासा
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
गाजियाबाद साइबर क्राइम पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो फर्जी बीमा पॉलिसी के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी कर चुका था। पुलिस ने इस मामले में गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 26 मोबाइल फोन, 6 चेकबुक और लगभग 2 लाख रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं। पुलिस की जांच में सामने आया है कि इस गिरोह ने अब तक करीब 4.5 करोड़ रुपये की ठगी की है।
बीमा कंपनी में काम करने के दौरान जुटाई थी जानकारी
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपियों में अमन अग्रवाल और राहुल शर्मा शामिल हैं, जो पहले नोएडा की एक निजी बीमा कंपनी में काम करते थे। काम के दौरान उन्हें पॉलिसी धारकों की व्यक्तिगत जानकारियां और बीमा डिटेल्स तक पहुंच मिली। इसी डाटा के दम पर उन्होंने बीमा कंपनी छोड़ने के बाद ठगी की पूरी साजिश रची।
कैसे करते थे ठगी?
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने पहले तो फर्जी सिम कार्ड्स का इस्तेमाल कर बीमा धारकों से संपर्क साधा। जिसके बाद वो उन्हें पहले से मौजूद बीमा पॉलिसियों की जानकारी देकर उनका भरोसा जीतते थे और फिर उन्हें नई पॉलिसी में अधिक लाभ का लालच देकर पैसे ट्रांसफर करवाते थे। इसके लिए ये लोग फर्जी बैंक खातों का इस्तेमाल करते थे। ठगी के बाद, ये लोग Canva जैसे सॉफ्टवेयर से फर्जी मुहर और हस्ताक्षर वाली बीमा पॉलिसी तैयार कर ग्राहक को भेज देते थे ताकि किसी को शक न हो।
बड़े नेटवर्क की आशंका
पुलिस का मानना है कि इस गिरोह का नेटवर्क भारत के बाहर भी फैला हुआ हो सकता है। मामले की जांच आगे बढ़ाई जा रही है और अन्य संभावित सहयोगियों की तलाश की जा रही है। एडिशनल कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि, “यह गिरोह पूरी योजनाबद्ध तरीके से पॉलिसीधारकों की संवेदनशील जानकारी का दुरुपयोग कर रहा था। पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं और अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है।”