पिता की रिवॉल्वर ने ले ली बेटे की जान, आम्रपाली लेजर वैली के पार्क में हत्या या आत्महत्या,
MBA के सपने हुए अधूरे
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: गाजियाबाद के आम्रपाली लेजर वैली सोसाइटी में सोमवार सुबह एक दुखद घटना सामने आई। कंपनी मालिक के बेटे प्रियांशु चौधरी (22) ने खुद को पार्क में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। युवक सुबह अपने फ्लैट से टहलने के लिए निकला था और पार्क की बेंच के पास उसका शव पड़ा मिला। घटना के बाद सोसाइटी में हड़कंप मच गया और पुलिस मौके पर पहुंची। मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ है, लेकिन इसमें आत्महत्या की स्पष्ट वजह नहीं लिखी गई है।
क्या था पूरा मामला एडीसीपी शैव्या गोयल ने बताया कि प्रियांशु चौधरी आम्रपाली लेजर वैली निवासी थे और उनके पिता अजय चौधरी गाजियाबाद में गैस चूल्हे की कंपनी चलाते हैं। प्रियांशु सुबह करीब चार बजे पार्क में टहलने निकले थे। कुछ ही समय बाद पार्क में मौजूद लोगों ने उन्हें बेंच के पास मृत पाया। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और उन्हें पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया।
साक्ष्य और जांच पुलिस ने घटना स्थल से रिवॉल्वर, मोबाइल और चश्मा बरामद किया। फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस साक्ष्यों के आधार पर यह पता लगाने में जुटी है कि आत्महत्या के पीछे क्या कारण था।
परिवार और तनाव की स्थिति जांच में सामने आया कि प्रियांशु गोवा के किसी कॉलेज से एमबीए करना चाहते थे। एडमिशन न मिलने के कारण वह तनाव में थे। माना जा रहा है कि इसी कारण उन्होंने आत्महत्या का कदम उठाया। प्रियांशु अजय चौधरी के दो बेटों में बड़े थे। सुसाइड नोट में उन्होंने अपने माता-पिता से लिखा कि भाई मेरे जाने के बाद मम्मी-पापा का ध्यान रखना, आप भी भाई का ध्यान रखना।