मुरादनगर में जीडीए की बड़ी कार्रवाई: 36 बीघा जमीन पर बनी अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर,
शालीमार गार्डन में भी तोड़फोड़
4 days ago
Written By: Aniket Prajapati
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने बुधवार को मुरादनगर क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित की जा रही कई कॉलोनियों पर बड़ी कार्रवाई की। करीब 36 बीघा जमीन पर फैले अवैध निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त किया गया। कार्रवाई के दौरान कई कॉलोनाइजरों और स्थानीय लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी में पूरा ऑपरेशन शांतिपूर्वक जारी रहा। जीडीए अधिकारियों के अनुसार ये सभी कॉलोनियां बिना किसी मानचित्र स्वीकृति और नियमों के विपरीत तेजी से विकसित की जा रही थीं।
बसंतपुर सैंतली और नवीपुर में बुलडोजर कार्रवाई
जीडीए ने सबसे पहले बसंतपुर सैंतली में सुशील खारी द्वारा बनाई जा रही लगभग 8000 वर्ग मीटर की अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया। इसके बाद नवीपुर (पाइपलाइन रोड) पर अरुण चौधरी की लगभग 10,000 वर्ग मीटर जमीन पर बने अवैध निर्माण को तोड़ा गया। इसी क्षेत्र में योगेश शर्मा, मोहित त्यागी और अनुज त्यागी की लगभग 10 बीघा जमीन पर विकसित हो रही कॉलोनी को भी गिरा दिया गया। इसके अलावा खसरा संख्या-153 पर योगेंद्र सिंह, सुधीर अग्रवाल और अनिल त्यागी द्वारा लगभग 8 बीघा क्षेत्र में मिट्टी भराई, सड़क निर्माण और चिनाई के काम को भी पूरी तरह नष्ट कर दिया गया। इन सभी स्थानों पर बनी सड़कें, बाउंड्री वॉल, साइट ऑफिस और अन्य निर्माण को पूरी तरह ध्वस्त किया गया। विरोध के बावजूद पुलिस और जीडीए टीम ने सख्ती से कार्रवाई जारी रखी।
शालीमार गार्डन में भी अवैध निर्माण पर कार्रवाई
मुरादनगर के बाद जीडीए की टीम शालीमार गार्डन पहुंची, जहां मानचित्र के विपरीत निर्माण पाए गए। यहां प्लॉट नंबर S-36 (एक्सटेंशन–1) और प्लॉट नंबर–90 (मेन) पर भूतल पर बने अवैध कॉलम और निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया गया। अधिकारियों के अनुसार इन निर्माणों को कई बार नोटिस देने के बावजूद रोका नहीं गया था। इसलिए मजबूरन प्राधिकरण को तोड़फोड़ करनी पड़ी।
अवैध कॉलोनियों पर जीडीए की सख्ती जारी
जीडीए अधिकारी बताते हैं कि बिना अनुमति और बिना सुविधाओं के विकसित हो रही कॉलोनियों से लोगों को भविष्य में बड़ी परेशानियां होती हैं। इसीलिए प्राधिकरण लगातार ऐसे अवैध निर्माणों पर कार्रवाई कर रहा है। मुरादनगर और शालीमार गार्डन की यह कार्रवाई आने वाले दिनों में भी जारी रहने की संभावना है।