लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुख्यात शार्प शूटर गोलू की आगरा से गिरफ्तारी,
रंगदारी न देने पर व्यापारी पर की थी फायरिंग
1 months ago
Written By: STATE DESK
आगरा: राजस्थान पुलिस और आगरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुख्यात शार्प शूटर गोलू को गिरफ्तार किया गया है। यह शूटर आगरा के बाहरी इलाके में फर्जी पहचान बनाकर छिपा हुआ था, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते उसे दबोच लिया गया। गिरफ्तारी के बाद गोलू को राजस्थान पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले लिया है।
गंगानगर के व्यापारी से मांगी गई थी रंगदारी
मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक बड़े व्यापारी से पांच करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। जब व्यापारी ने यह रकम देने से इंकार किया, तो फायरिंग की जिम्मेदारी गोलू को सौंपी गई। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी थी।
फर्जी आधार और एक लाख रुपए मिले गैंग ने
सूत्र बताते हैं कि, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने गोलू को फर्जी आधार कार्ड और एक लाख रुपए भी मुहैया कराए थे ताकि वह अपनी पहचान छुपा सके और गिरफ्तारी से बच सके। लेकिन पुलिस की सतर्कता के कारण वह ज्यादा दिन तक छुप नहीं पाया।
हथियार बरामद, पुलिस कर रही गहन पूछताछ
पुलिस के अनुसार गोलू के कब्जे से एक पिस्टल और 26 कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस उसकी गतिविधियों, संपर्क और नेटवर्क का पता लगाने के लिए गहन पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही पुलिस उसके फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक की जांच भी कर रही है।
गैंगस्टर नेटवर्क पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी
बताते चलें कि, गोलू की गिरफ्तारी राजस्थान पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। इससे गैंग के अन्य सदस्यों और सहयोगियों के नेटवर्क को तोड़ने में मदद मिलेगी। पुलिस अब अन्य संदिग्धों की खोज में तेजी से छापेमारी कर रही है ताकि भविष्य में संभावित अपराधों को रोका जा सके। वहीं इस गिरफ्तारी से आगरा और राजस्थान में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई और सख्त होने की उम्मीद है।