सिर्फ हवाई जहाज नहीं, मोबाइल का Flight Mode इन 5 कामों में भी है सुपरहिट,
90% लोग नहीं जानते
5 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Flight Mode on Mobile: अकसर हम हवाई जहाज़ में बैठते समय मोबाइल का फ्लाइट मोड या एयरप्लेन मोड ऑन कर देते हैं, ताकि फोन से निकलने वाले रेडियो सिग्नल पायलट के नेविगेशन में रुकावट न डालें। इस मोड के चलते सभी वायरलेस नेटवर्क मोबाइल सिग्नल, वॉयस कॉल, मोबाइल डेटा, GPS अस्थायी तौर पर बंद हो जाते हैं। लेकिन यही फीचर हवाई यात्रा के अलावा रोज़मर्रा की जिंदगी में भी कई तरह से फायदा पहुंचाता है। आइए जानते हैं, कैसे।
1. कम नेटवर्क वाले इलाके में बैटरी की रक्षा
जब फोन को कमजोर सिग्नल मिलता है, तो वह बार-बार टावर खोजने की कोशिश करता है और बैटरी तेजी से गिरने लगती है। ऐसी जगह फ्लाइट मोड ऑन करने से यह खोज प्रक्रिया रुक जाती है और बैटरी लंबी चलती है। यानी बिना चार्जर ढूंढे फोन अधिक देर तक साथ रहेगा।
2. चार्जिंग स्पीड बढ़ाता है
अगर आपको फोन जल्दी चार्ज करना है, तो केबल लगाते ही फ्लाइट मोड ऑन कर दें। नेटवर्क सर्च बंद हो जाने से फोन की ऊर्जा खपत घटती है और चार्जिंग लगभग 20 से 25 फीसद तेज हो जाती है।
3. बच्चों को सुरक्षित फोन थमाने में मदद
बच्चे को गेम या वीडियो दिखाते समय अकसर डर रहता है कि वह अचानक इंटरनेट पर किसी अनचाही साइट पर न पहुंच जाए। फोन को फ्लाइट मोड में रखेंगे तो मोबाइल डेटा बंद रहेगा, कॉल भी नहीं आएंगे और बच्चा सिर्फ ऑफलाइन सामग्री ही देख सकेगा।
4. हीटिंग और डिस्ट्रैक्शन से राहत
सिग्नल कमजोर हो तो फोन का प्रोसेसर लगातार काम करता है और डिवाइस गरम हो जाती है। फ्लाइट मोड ऑन करने पर यह मेहनत रुक जाती है और फोन ठंडा रहता है। पढ़ाई या फोकस वाले काम के समय भी यही मोड नोटिफिकेशन, कॉल और मैसेज को रोक कर पूरा ध्यान बनाए रखने में मदद करता है।
5. फ्लाइट मोड में भी चलता है इंटरनेट
एक आम सवाल सभी का रहता है कि अगर फ्लाइट मोड ऑन है तो क्या इंटरनेट बिल्कुल बंद हो जाता है। जवाब है नहीं। फ्लाइट मोड के बाद आप चाहें तो Wi‑Fi और Bluetooth मैनुअली चालू कर सकते हैं। यानी यूज़र्स ऑफलाइन कॉलिंग रोकते हुए भी Wi‑Fi से ब्राउज़ कर सकते हैं या वायरलेस हेडफोन जोड़ सकते हैं।