फिरोजाबाद में कांवड़ यात्रा के दौरान माहौल बिगाड़ने की साजिश,
फ्लाईओवर से फेंके गए मांस के टुकड़े, पुलिस ने संभाली स्थिति
5 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: सावन के पावन महीने में जहां चारों ओर भक्ति और श्रद्धा का माहौल है, वहीं फिरोजाबाद जिले में कुछ अराजक तत्वों ने इस आस्था को चोट पहुंचाने की कोशिश की। जिले के थाना उत्तर क्षेत्र स्थित कोटला चुंगी चौराहे पर उस समय हड़कंप मच गया जब फ्लाईओवर से किसी ने प्लास्टिक की बोरी में भरकर मांस के टुकड़े सड़क पर फेंक दिए। यह घटना उस वक्त हुई जब उसी मार्ग से कांवड़ लेकर शिवभक्त गुजर रहे थे।
मांस के टुकड़े देख उग्र हुए लोग
घटना के दौरान कांवड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालु जैसे ही चौराहे के पास पहुंचे, उनकी नजर सड़क पर पड़े मांस के टुकड़ों पर पड़ी। यह नजारा देखकर श्रद्धालुओं और आसपास के लोगों में आक्रोश फैल गया। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जुट गई और नारेबाजी के साथ हंगामा शुरू हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने किया हालात काबू
सूचना मिलते ही सीओ सिटी और थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत मांस के टुकड़ों को हटवाया और लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति पर नियंत्रण पाया। कांवड़ यात्रा को बिना किसी रुकावट के जारी रखने के लिए पुलिस ने श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा भी कराई जिससे माहौल शांत और सौहार्दपूर्ण बना रहे।
हिंदू संगठनों ने की कार्रवाई की मांग
घटना के बाद विभिन्न हिंदू संगठनों के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और इस घटना को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की साजिश बताया। उन्होंने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में किसी श्रद्धालु को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। फिलहाल मामला अराजक तत्वों की साजिश का लग रहा है। पूरे इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही दोषियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।