फिरोजाबाद में 50 हजार के इनामी बदमाश का पुलिस ने किया एनकाउंटर,
दंपती हत्याकांड और वृद्धा से लूट का था आरोपी
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: फिरोजाबाद जिले में शुक्रवार तड़के एक बड़ी मुठभेड़ में पुलिस और एसओजी की टीम को बड़ी सफलता मिली। 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश राजू खान को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। राजू खान पर कई संगीन अपराधों के मामले दर्ज थे और वह लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था। मुठभेड़ शिकोहाबाद क्षेत्र के पुरातन रोड स्थित नोवा फैक्ट्री के पास निर्माणाधीन मकान में हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि राजू वहां किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में छिपा हुआ है।
पुलिस कार्रवाई में मारा गया कुख्यात अपराधी
जानकारी मिलते ही शिकोहाबाद पुलिस और एसओजी की टीम ने इलाके की घेराबंदी की और राजू को सरेंडर करने के लिए कहा। लेकिन राजू ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में राजू को गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस उसे अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सीसीटीवी फुटेज ने खोला आरोपी की अपराध की परतें
बता दें कि राजू खान ने 4 मार्च को शिकोहाबाद के वंशीनगर मोहल्ले में लूट के इरादे से दंपती मुन्नालाल और उनकी पत्नी मिथिलेश की बेरहमी से हत्या कर दी थी। इसके अलावा, 15 जून को मलिखानपुर में घर के बाहर सो रही वृद्धा सूरजमुखी को घायल कर उसके जेवर लूट लिए थे। इन मामलों में सीसीटीवी फुटेज और जांच के आधार पर राजू की पहचान हुई थी और डीआईजी आगरा रेंज ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था।
वारदात कर आगरा भाग जाता था आरोपी
दरअसल, राजू खान मूल रूप से रामगढ़ थाना क्षेत्र के रैपुरा गांव का निवासी था, लेकिन आगरा के शाहगंज क्षेत्र में किराए पर रह रहा था। वह वारदात कर आगरा लौट जाया करता था। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल, कारतूस और खून से सना पाना बरामद किया है।
आरोपी पर दर्ज थे हत्या-लूट के 5 मुकदमे
एसएसपी सौरभ दीक्षित के अनुसार, राजू पर हत्या, लूट, चोरी जैसे गंभीर अपराधों के कुल पांच मुकदमे दर्ज थे। मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी हरवीर सिंह भी घायल हुआ है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस अब राजू के पूरे आपराधिक नेटवर्क की जांच कर रही है।