इटावा के बाद फिरोजाबाद में सतर्कता,
श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन रोका, पुलिस ने टेंट हटवाया
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
फिरोजाबाद जिले में धार्मिक आयोजन को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। इटावा के दांदरपुर गांव में कथावाचक के साथ हुई जातिगत विवाद और बवाल के बाद अब थाना नगला सिंघी क्षेत्र में शनिवार से शुरू होने जा रही श्रीमद्भागवत कथा को पुलिस और प्रशासन ने ऐन मौके पर रोक दिया है।
पंडाल उखाड़ा गया, आयोजन स्थगित
यहां गांव गढ़ी भगवंत निवासी गंगाराम यादव द्वारा 28 जून से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा था, जिसमें कथा व्यास मोहित महाराज को आमंत्रित किया गया था। आयोजन स्थल पर पंडाल और व्यवस्था लगभग पूरी हो चुकी थी। तभी पुलिस मौके पर पहुंची और बिना परमिशन के आयोजन पर आपत्ति जताई। टेंट को उखाड़ दिया गया और आयोजन को स्थगित कर दिया गया।
क्या बोले आयोजक और ग्रामीण
आयोजक गंगाराम यादव ने कहा है कि, हमारा उद्देश्य सिर्फ भगवान की कथा के माध्यम से श्रद्धालुओं को भक्ति मार्ग पर लाना था। लगभग तीन लाख रुपये खर्च हो चुके हैं, लेकिन हम नहीं चाहते कि किसी को कोई गलतफहमी हो, इसलिए पुलिस के अनुरोध पर कथा रोक दी है। वहीं एक ग्रामीण ने कहा कि, गांव में हर वर्ग के लोग मिलजुल कर रहते हैं, हम नहीं चाहते कि कोई बाहर की बात यहां विवाद का कारण बने।
प्रशासन की सफाई
वहीं इस बाबत जानकारी देते हुए, सीओ अमरीश कुमार ने बताया है कि,यह एक बड़ा धार्मिक आयोजन था और आयोजकों ने इसके लिए किसी भी प्रकार की पूर्व अनुमति नहीं ली थी। उन्हें अब स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि प्रशासनिक अनुमति लेकर ही कथा का आयोजन किया जा सकता है।
इटावा कांड का असर
गौरतलब है कि, इटावा जिले के दांदरपुर गांव में कथावाचक की जाति को लेकर हुए विवाद के बाद पूरे राज्य में ऐसी कथाओं को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। भीड़, भावनात्मक माहौल और जातिगत तनाव को देखते हुए कई जिलों में धार्मिक आयोजनों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।