फतेहपुर में दो को साथ ले पांच बच्चों की मां प्रेमी संग फरार,
विदेश में कमाने वाला पति परेशान
14 days ago
Written By: STATE DESK
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पांच बच्चों की मां प्रेमी के साथ फरार हो गई। महिला अपने साथ दो मासूम बच्चों के अलावा लाखों रुपये नकद और पूरे परिवार के जेवर भी ले गई। महिला का पति बच्चों की बेहतर परवरिश के लिए विदेश (सऊदी अरब) में मजदूरी कर रहा था और लगातार पैसे भेजता रहा, लेकिन अब अपने बिखरते परिवार की खबर सुनकर वह भारत लौटने की तैयारी में है।
पति विदेश में कर रहा था मेहनत, पत्नी कर रही थी मौज
दरअसल यह मामला फतेहपुर के खखरेरू थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव का बताया जा रहा है, जहां के निवासी उमेश कुमार ने 13 साल पहले सुनीता देवी से विवाह किया था। उमेश की पत्नी से पांच संतानें हुईं, ओमप्रकाश (10), राधिका (8), सुमन (6), करण (3) और अर्जुन (2)। बच्चों की पढ़ाई और अच्छी परवरिश के लिए उमेश ने गांव छोड़ सऊदी अरब में मजदूरी शुरू की और लगातार दो वर्षों से परिवार को पैसे भेजता रहा।
बच्चों को नहीं मिली अच्छी शिक्षा, प्रेमी के साथ उड़ने लगी रुपये की बारिश
वहीं उमेश के भाई महेश कुमार के अनुसार, सुनीता ने पति के भेजे पैसों से बच्चों को बेहतर स्कूल में नहीं पढ़ाया, बल्कि गांव के स्कूल में ही दाखिला करा दिया। वहीं, वह धीरे-धीरे अपने प्रेमी के साथ रिश्ते में उलझती चली गई। सुनीता ने चोरी-छिपे प्रेमी से मुलाकातें जारी रखीं और बाद में जब परिवार ने टोका-टाकी शुरू की तो वह दो छोटे बच्चों करण और अर्जुन को साथ लेकर फरार हो गई।
साथ ले गई नकद रुपये और जेवर
वहीं, महेश कुमार ने बताया कि, महिला घर से कुल ₹4.5 लाख उमेश द्वारा भेजे गए और ₹45 हजार नकद, साथ ही घर में रखे जेवर लेकर फरार हो गई है। उसने पीछे छोड़े तीन मासूम बच्चे आज अपनी मां की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं।
पुलिस ने नहीं की सुनवाई, एसपी से लगाई गुहार
वहीं, महेश ने बताया कि उन्होंने घटना की शिकायत खखरेरू थाने में 7 दिन पहले की थी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। अंततः वे अपने तीन भतीजों और भतीजियों के साथ पुलिस अधीक्षक (SP) कार्यालय पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई। वहीं अब पीड़ित पति उमेश सऊदी अरब से भारत लौटने की तैयारी में है और फ्लाइट का इंतजार कर रहा है ताकि वह अपने बच्चों से मिल सके और मामले की सच्चाई जान सके।