फर्रुखाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा: स्कूल जाते समय तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवार तीन छात्रों को कुचला,
सभी की मौत
4 days ago
Written By: Aniket Prajapati
गुरुवार सुबह उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला। कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र में एक तेज रफ्तार डीसीएम गाड़ी ने स्कूल जा रहे तीन छात्रों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने चीख-पुकार सुनकर दौड़ लगाई, लेकिन तब तक हालात बहुत खराब हो चुके थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क पर जमा भीड़ को नियंत्रित किया। इस हादसे से पूरे इलाके में मातम पसर गया है।
कैसे हुआ हादसा, एक ही परिवार के तीन बच्चे खत्म
जानकारी के अनुसार, मोहम्मदाबाद क्षेत्र में नबीगंज रोड पर यह हादसा हुआ। भूड़ नगला गांव निवासी राजन (19) अपनी चचेरी बहन काजल (15) और सेजल (12) को बाइक से स्कूल छोड़ने जा रहा था। दोनों बहनें गांव के ही स्कूल में पढ़ती थीं काजल कक्षा 10 में और सेजल कक्षा 6 में थी। जैसे ही उनकी बाइक नबीगंज रोड पर पहुँची, सामने से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक वाहन के नीचे फंस गई और तीनों बच्चे सड़क पर गिर पड़े। हादसे में राजन और काजल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सेजल गंभीर रूप से घायल हुई।
सेजल को बचाया नहीं जा सका, रास्ते में ही मौत
घटना की जानकारी मिलते ही मोहम्मदाबाद कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल सेजल को तुरंत सीएचसी मोहम्मदाबाद ले जाने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में ही सेजल ने दम तोड़ दिया। तीनों बच्चों की मौत से परिवार और गांव में कोहराम मचा हुआ है।
चालक फरार, पुलिस की तलाश जारी
हादसे के बाद डीसीएम चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश में कई टीमें भेजी गई हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।