फरीदाबाद में पत्नी की हत्या कर शव को सीवरेज में दफनाया,
पति और ससुर गिरफ्तार
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: हरियाणा के फरीदाबाद में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यूपी के फिरोजाबाद निवासी एक कपड़ा कारोबारी ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और अपने पिता की मदद से शव को घर के बाहर पांच फीट गहरे सीवरेज गड्ढे में दफना दिया। हत्या के बाद किसी को शक न हो इसके लिए पति ने थाने जाकर पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवा दी। लेकिन लड़की के पिता को कुछ शक हुआ और उन्होंने खुद जांच शुरू की। जब पुलिस को गड्ढा खुदवाया गया तो उसमें से लड़की का शव बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति अरुण और उसके पिता भूप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।
महिला को शादी के बाद से ही दहेज के किया जाता था परेशान
मृतका तनु की शादी साल 2023 में अरुण से हुई थी। तनु यूपी के फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद की रहने वाली थी और अरुण फरीदाबाद के रोशन नगर का निवासी है। शादी के बाद से ही तनु को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। परिजनों का आरोप है कि तनु से मारपीट की जाती थी और उसके बैंक खाते में आए पैसे जबरन निकलवाए जाते थे।
सीवरेज गड्ढे में दबी मिली महिला की लाश
23 अप्रैल को अरुण ने दावा किया कि तनु घर से लापता हो गई है। इसके बाद उसने थाने में पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई। लेकिन तनु के पिता हाकिम को शक था। उन्होंने अपनी बेटी की तलाश जारी रखी और आसपास के लोगों से बात की। इसी दौरान उन्हें पता चला कि तनु के लापता होने की रात ही घर के बाहर एक सीवरेज गड्ढा खुदवाया गया था, जबकि परिवार को इसकी कोई ज़रूरत नहीं थी, जिसके बाद हाकिम ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने जेसीबी बुलाकर गड्ढा खुदवाया तो उसमें से तनु का सड़ा-गला शव बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल साधनों के बारे में जानकारी जुटाई और फोरेंसिक टीम ने सबूत इकट्ठे किए हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस हत्या की असली वजह का खुलासा करेगी।
चार बहनों में सबसे छोटी थी मृतका
मृतका अपने परिवार में चार बहनों में सबसे छोटी थी। उसकी मां की मौत पहले ही हो चुकी है। परिजनों का कहना है कि ससुराल वाले तनु को कभी ढंग से बात तक नहीं करने देते थे और बार-बार पैसे और जेवर की मांग करते थे। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है।