फर्जी TTE बनकर प्रेमिका से शादी का सपना देख रहा था युवक,
वाराणसी स्टेशन से गिरफ्तार
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: वाराणसी के कैट रेलवे स्टेशन पर एक युवक को फर्जी टिकट चेकिंग स्टाफ (TTE) बनकर ठगी करते हुए पकड़ा गया। यह गिरफ्तारी जीआरपी की उस कार्रवाई का नतीजा है जो लगातार मिल रही यात्रियों की शिकायतों के बाद शुरू की गई थी। आरोपी युवक मध्य प्रदेश के रीवा जिले का रहने वाला है। पुलिस को उसकी जेब से कई फर्जी टिकट और तत्काल टिकट के लाल फॉर्म बरामद हुए। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह एक लड़की से शादी करना चाहता था, लेकिन लड़की के घर वालों ने नौकरी की शर्त रखी थी। इसी कारण उसने खुद को TTE दिखाकर ठगना शुरू कर दिया।
TTE की वर्दी पहनकर घूम रहा था ठग
थाना प्रभारी रजौल नागर ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर एक के पास चेकिंग के दौरान युवक को TTE की वर्दी में देखा गया। जब उससे आईडी कार्ड मांगा गया, तो वह संदिग्ध लगा। तुरंत उसे थाने लाया गया, जहां उसकी गहन पूछताछ की गई। तलाशी में उसके पास से तत्काल टिकट के लाल फॉर्म और फर्जी आईडी कार्ड मिले। साथ ही जिन पीएनआर नंबरों की शिकायतें मिल रही थीं, वे भी उसके पास मिले टिकटों से मेल खा रहे थे।
मार्च 2025 में बनवाया फर्जी ID
आरोपी की पहचान आदर्श जायसवाल पुत्र मोहित लाल जायसवाल के रूप में हुई, जो मध्य प्रदेश के रीवा जिले के पटेहरा गांव का निवासी है। आदर्श ने बताया कि वह मार्च 2025 में अपने गांव से फर्जी आईडी बनवाकर फर्जी TTE बन गया था। 17 जून को उसने पहली बार फर्जी टिकट बनाया, और 26 जून को फिर स्टेशन पहुंचा। उसी दिन उसने दिनेश नाम के व्यक्ति को टिकट दिया, जो फर्जी निकला। इसके बाद शिकायत हुई और सीटीआई से वेरिफिकेशन में वह फर्जी पाया गया।
फर्जी TTE को BNS की कई धाराओं में किया गया चालान
पुलिस ने उसे भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 319, 318(4), 338, 336(3), 340(2) और 205 में चालान कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है। फिलहाल जीआरपी और आरपीएफ उससे और पूछताछ कर रही हैं।