फर्जी सैन्य अधिकारी बनकर करता था महिलाओं से ठगी,
वाराणसी पुलिस ने दबोचा
11 days ago
Written By: STATE DESK
वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है, जो खुद को एनएसजी कमांडो, सैन्य अधिकारी और जम्मू-कश्मीर पुलिस का अफसर बताकर महिलाओं को ठगने का काम करता था। आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया कि वह अब तक 25 महिलाओं से करीब 40 लाख रुपये की ठगी कर चुका है।
फर्जी पहचान और वर्दी से रचता था जाल
पुलिस के मुताबिक, आरोपी तेलंगाना का रहने वाला है और बीते कई वर्षों से इस धोखाधड़ी को अंजाम दे रहा था। वह महिलाओं को भरोसे में लेने के लिए न केवल फर्जी आईडी कार्ड बनवाता था, बल्कि फोटो एडिट कर मेडल, वर्दी और सैन्य सर्टिफिकेट का भी सहारा लेता था। उसका रहन-सहन और बातचीत का तरीका इस हद तक पेशेवर था कि कोई भी आसानी से उसकी असलियत समझ नहीं पाता।
शादी का झांसा और लाखों की ठगी
ठग महिलाओं को शादी का झांसा देता था और फिर भावनात्मक रूप से जुड़कर उनसे पैसे ऐंठता था। कई बार उसने खुद को ड्यूटी पर तैनात अफसर बताया और आर्थिक मदद के बहाने रुपए ठगे। यह पूरा खेल उसने सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए अंजाम दिया।
शिकायत पर खुला मामला
एक महिला की शिकायत पर वाराणसी पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू की। तफ्तीश के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसके खिलाफ सामने आए तथ्यों ने पुलिस को भी चौंका दिया।
पुलिस ने भेजा जेल
वहीं वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अब उसके बाकी पीड़ितों की पहचान करने और यह पता लगाने में जुटी है कि कहीं इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह तो नहीं है।
ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों में इजाफा
यह घटना इस ओर इशारा करती है कि किस तरह से ऑनलाइन फ्रॉड और फर्जी पहचान के जरिए महिलाएं सबसे ज्यादा शिकार बन रही हैं। सोशल मीडिया और डेटिंग प्लेटफॉर्म पर ऐसे मामलों में लगातार इजाफा देखा जा रहा है।