सेना का फर्जी कर्नल बनकर युवतियों से ठगी,
सीतापुर में यूपी एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी गिरफ्तार
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां खुद को सेना का कर्नल बताकर एक युवक ने दो युवतियों से नौकरी के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की। यूपी एसटीएफ और सीतापुर कोतवाली नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान राहुल के रूप में हुई है, जो मूल रूप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला है और वर्तमान में सीतापुर के नारायण नगर मोहल्ले में रह रहा था।
वर्दी-बैज के सहारे बना सेना का नकली अफसर
पुलिस के मुताबिक, आरोपी राहुल वर्ष 2019 से 2022 तक सेना में संविदा कर्मचारी के पद पर तैनात था। सेवा समाप्त होने के बाद भी उसने सेना की वर्दी, कर्नल के रैंक बैज और अन्य सैन्य सामग्री अपने पास रख ली। इन सभी चीजों का इस्तेमाल कर वह लोगों को भ्रमित करता और खुद को सेना का वरिष्ठ अधिकारी बताता था।
फर्जी कर्नल राहुल ने थमाए नकली नियुक्ति पत्र
बता दें कि राहुल ने लखनऊ की दो युवतियों मुस्कान माहौर और कल्पना कुमारी को भरोसा दिलाया कि वह उन्हें सेना में नर्सिंग असिस्टेंट की नौकरी दिलवा सकता है। उसने युवतियों को नकली नियुक्ति पत्र थमाए और उनसे कुल चार लाख रुपये ठग लिए। जब युवतियों को नियुक्ति पत्रों की सच्चाई पर शक हुआ, तो उन्होंने सीतापुर कोतवाली नगर में इसकी शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने मिलकर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया। गिरफ्तारी के दौरान राहुल ने पुलिस टीम से हाथापाई भी की, लेकिन आखिरकार उसे दबोच लिया गया। उसके पास से सेना की वर्दी, अशोक की लॉट, कर्नल के नकली बैज, फर्जी दस्तावेज और नियुक्ति पत्र बरामद हुए।
कई लोगों को पहले भी बना चुका है ठगी का शिकार
पुलिस की पूछताछ में यह भी सामने आया है कि आरोपी पहले भी कई लोगों को इसी तरह झांसा देकर ठग चुका है। अब इस मामले में सेना की एंटीलिजेंस टीम भी जांच में जुट गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है और जल्द ही अन्य पीड़ितों की जानकारी भी सामने आ सकती है।