इटावा में शौचालय निर्माण को लेकर बुजुर्ग प्रधान को युवक ने मारा धक्का, हुई मौत,
आरोपी गिरफ्तार, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
18 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पंचायत भवन में एक युवक ने बुजुर्ग प्रधान को धक्का दे दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना मंगलवार को उस समय हुई जब पंचायत भवन में शौचालय निर्माण को लेकर बहस चल रही थी। मृतक प्रधान शंभू दयाल वाल्मीकि की पहचान गांव में एक कर्मठ और ईमानदार जनप्रतिनिधि के रूप में होती थी। पुलिस ने आरोपी युवक मुकेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है और गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।
धक्का देकर की गई हत्या
बताया गया कि पंचायत भवन में चल रही बातचीत के दौरान आरोपी मुकेश यादव ने प्रधान शंभू दयाल को अचानक धक्का दे दिया, जिससे उनका सिर जमीन से टकराया और वह बेहोश हो गए। परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस कार्रवाई और आरोपी की गिरफ्तारी
बता दें कि घटना के तुरंत बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। लेकिन कुछ ही देर में पुलिस ने उसे गांव से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीश चंद्र ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है और उससे पूछताछ जारी है।
योजनाओं में दखल और दबाव बना रहा था युवक
मृतक के बेटे शिव मंगल और नाती मनोज कुमार ने बताया कि मुकेश लंबे समय से पंचायत कार्यों में दखल दे रहा था। वह बार-बार शौचालय और अन्य योजनाओं का लाभ पाने के लिए दबाव बना रहा था। मना करने पर वह गाली-गलौज और धमकी देने लगता था। एक दिन पहले उसने घर में घुसकर बदसलूकी भी की थी।
650 वोटों से जीते थे प्रधान का चुनाव
शंभू दयाल वाल्मीकि ने पिछला पंचायत चुनाव 650 मतों से जीतकर दुगावली गांव के प्रधान बने थे। वे गांव के विकास कार्यों में पूरी तरह सक्रिय थे और लोगों में उनकी अच्छी छवि थी। उनकी असमय मौत से पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। परिजनों ने मांग की है कि आरोपी को सख्त से सख्त सजा दी जाए।