इटावा में भागवताचार्य के साथ जातिगत दुर्व्यवहार, चोटी काटी, सिर मुंडवाया,
महिला के पैरों में नाक रगड़वाई
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र के दादरपुर गांव में एक बेहद शर्मनाक और अमानवीय घटना सामने आई है। कानपुर निवासी भागवताचार्य मुकुट मणि सिंह यादव के साथ जातिगत भेदभाव करते हुए गांव के कुछ लोगों ने पहले उनकी चोटी काटी, फिर सिर मुंडवा दिया। यही नहीं उन्हें एक महिला के पैरों में नाक रगड़ने के लिए मजबूर किया गया। मारपीट के साथ-साथ कथावाचक के साथी को भी पीटा गया और उनका हारमोनियम तोड़ दिया गया। घटना का वीडियो 22 जून को बनाया गया था, लेकिन यह 24 जून को वायरल हुआ।
ब्राह्मणों के गांव में कथा पर बवाल
भागवताचार्य मुकुट मणि सिंह इटावा के सिविल लाइन क्षेत्र में रहते हैं। उन्होंने बताया कि दादरपुर गांव में रहने वाले पप्पू बाबा ने 21 जून से 27 जून तक भागवत कथा के लिए उन्हें बुलाया था। पहले ही दिन रात में खाना खाते समय पप्पू बाबा ने उनकी जाति पूछी। जब उन्होंने बताया कि वे यादव हैं, तो पप्पू बाबा ने गुस्से में उन्हें दलित कह दिया और सवाल उठाया कि ब्राह्मणों के गांव में भागवत पाठ करने की हिम्मत कैसे की?
कथावाचक से जबरन नाक रगड़वाई
इसके बाद दर्जनों लोगों ने मिलकर कथावाचक को जूते-चप्पलों से पीटा, उनकी चोटी काट दी और सिर मुंडवा दिया। वहां उपस्थित परीक्षित बनी महिला के पैरों में नाक रगड़वाई गई। गांव के लोगों के सामने उन्हें मजबूर किया गया कि वे जूतों पर सिर रखकर माफी मांगें। कथावाचक का आरोप है कि 25 हजार रुपये नकद और सोने की चेन भी छीन ली गई। उनका सारा सामान भी अभी तक गांव में ही है।
कथावाचक ने एसएसपी से की शिकायत
मुकुट मणि सिंह सोमवार को सपा सांसद जितेंद्र दोहरे के साथ एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव से मिले और पूरी घटना की जानकारी दी। SSP के निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपियों में पप्पू बाबा, मनीष, अतुल, डीलर और लगभग 50 अज्ञात लोग शामिल हैं।
पुलिस कार्रवाई नहीं हुई तो सपा करेगी बड़ा आंदोलन
एसएसपी ने कहा कि इस अमानवीय घटना को अंजाम देने वालों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। सपा सांसद जितेंद्र दोहरे ने कहा कि यह मामला न सिर्फ अमानवीय है, बल्कि संविधान और सामाजिक समरसता के भी खिलाफ है। अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है, तो समाजवादी पार्टी इस मुद्दे को संसद में उठाएगी।