एटा में दलित बेटी की बारात पर बवाल, ठाकुरों ने रोका रास्ता, पथराव में सिपाही घायल,
100 पुलिस वालों की मौजूदगी में हुई शादी
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के एटा जिले के अवागढ़ थाना क्षेत्र के ढकपुरा गांव में शनिवार रात एक दलित लड़की की शादी में उस वक्त बवाल मच गया, जब ठाकुर समाज के कुछ लोगों ने दलित बारात को गांव के मुख्य रास्ते से गुजरने से रोक दिया। यह विवाद इतना बढ़ा कि धक्का-मुक्की होने लगी और फिर अचानक किसी ने पत्थर फेंक दिया, जो पुलिस सिपाही के सिर पर जाकर लगा। सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। हंगामे की खबर फैलते ही चार थानों की फोर्स बुलानी पड़ी।
ठाकुरों ने बारात को रोका
मामला प्रेम बाबू की बेटी आरती (19) की शादी से जुड़ा है, जिसकी शादी हाथरस के नाहर सिंह के बेटे विकास (20) से तय हुई थी। रात करीब 8 बजे बारात गांव में बैंड-बाजे के साथ पहुंची। आरोप है कि ठाकुर बिरादरी के 25–30 लोगों ने रास्ता रोकने की कोशिश की। जब आरती के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी तो सकरौली थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाने लगी। इसी दौरान एक व्यक्ति ने पत्थर फेंका, जो सिपाही सुनील के सिर पर लगा और वह बुरी तरह घायल हो गया।
तीन घंटे तक चला हंगामा
इसके बाद स्थिति संभालने के लिए अवागढ़, सकरौली, निधौली और जलेसर थानों से 100 से अधिक पुलिसकर्मी बुलाए गए। अफसरों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद रात 12 बजे शादी करवाई, लेकिन तब तक बारात में शामिल अधिकतर लोग डरकर भाग चुके थे। सिर्फ 7 से 8 बाराती ही बचे थे।
पुलिस पर पक्षपात का आरोप
दुल्हन के घरवालों का आरोप है कि पुलिस ने एकपक्षीय कार्रवाई की और दलित परिवार की महिलाओं के साथ मारपीट की। वहीं दूल्हे के चाचा ने बताया कि ठाकुर समाज के लोगों को इस बात से आपत्ति थी कि दलितों की बारात पूरे गांव में क्यों घूमे। एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने बताया कि बवाल गांव के रास्ते को लेकर हुआ था। सिपाही को आगरा रेफर किया गया है और फायरिंग की भी जांच करवाई जा रही है। पुलिस की मौजूदगी में विवाह संपन्न कराया गया।