कफ सिरप कांड में मेरा कोई रोल नहीं…धनंजय सिंह ने तोड़ी चुप्पी,
कहा- राजनीति कर रहे हैं अखिलेश यादव
3 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: कोडीन युक्त कफ सिरप तस्करी सिंडिकेट की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को देश के कई शहरों में बड़ी कार्रवाई की। एजेंसी ने लखनऊ, वाराणसी सहित 25 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की, जिनमें बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह समेत कई आरोपियों के घर शामिल हैं। यह मामला उस समय चर्चा में आया जब वर्ष 2025 में मध्य प्रदेश के गुना और विदिशा जिलों में कफ सिरप पीने से कई बच्चों की मौत हुई थी। जांच आगे बढ़ी तो कफ सिरप तस्करी का बड़ा नेटवर्क सामने आया। इसी मामले में पूर्वांचल के बाहुबली नेता धनंजय सिंह का नाम सामने आने पर उन्होंने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर बेवजह इन्वॉल्व करने का आरोप लगाया है।
धनंजय सिंह बोले- मेरी छवि खराब करने की कोशिश धनंजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव जानबूझकर उनका नाम घसीट रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश दावा करते हैं कि कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत हुई, तो उन्हें इसके प्रमाण देने चाहिए। धनंजय सिंह ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि उनके खिलाफ फैलाए जा रहे दावों के लिए वे मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएंगे। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वे बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह को पहले से जानते हैं, लेकिन उनका कहना है कि यह जान-पहचान किसी अवैध काम में शामिल होने का सबूत नहीं हो सकती। उन्होंने आलोक के भाई को अपना दोस्त बताया, लेकिन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।
वाराणसी और लखनऊ में ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी वाराणसी में मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल के घर छापेमारी के दौरान ईडी की टीम ने सिंडिकेट से जुड़े कई क्लू तलाशे। जांच में आलोक सिंह की कोठी भी शामिल रही। पूरे ऑपरेशन के दौरान पुलिस फोर्स तैनात रही और मीडिया को वीडियो लेने से भी रोका गया।
कैसे उभरा यह बड़ा कफ सिरप तस्करी नेटवर्क यह मामला 2025 में शुरू हुआ, जब मध्य प्रदेश के गुना और विदिशा में कोडीन सिरप पीने से कई बच्चों की मौत हुई। पोस्टमार्टम और जांच के बाद तस्करी का बड़ा नेटवर्क सामने आया। मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल फिलहाल दुबई फरार है, जबकि अमित सिंह टाटा और आलोक सिंह गिरफ्तार किए जा चुके हैं। जांच में इन आरोपियों के कनेक्शन धनंजय सिंह और सुशील सिंह से भी जुड़े होने की बात सामने आई है।