सीतापुर में ईडी की बड़ी कार्रवाई, एनएच-74 घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में 14 घंटे तक छापेमारी,
तीन ठिकानों पर मारा छापा
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तराखंड के बहुचर्चित एनएच-74 चौड़ीकरण घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में बड़ी कार्रवाई की। ईडी की यह छापेमारी लगभग 14 घंटे तक चली, जिसमें अधिकारियों ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और वित्तीय लेनदेन से जुड़े साक्ष्य इकट्ठा किए। सुबह करीब 7:30 बजे आठ गाड़ियों के काफिले के साथ ईडी की टीम महोली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भुड़िया और बद्दापुर पहुंची।
तीन ठिकानों पर एक साथ छापा
बता दें कि यहां पहुंच कर टीम ने पीसीएस अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह, उनके भाई ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजेश सिंह और एक अन्य व्यापारी नरेंद्र प्रताप सिंह के आवासों पर एक साथ छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान उनके परिवार के सभी सदस्यों को घर के अंदर ही रखा गया और किसी को भी बाहर आने-जाने की अनुमति नहीं दी गई। पूरे दिन चले तलाशी अभियान में ईडी टीम ने घरों में रखे दस्तावेजों की गहन जांच की और वित्तीय लेनदेन से संबंधित जानकारियां जुटाईं। सूत्रों के अनुसार, ईडी ने छापेमारी के दौरान कई कागजात और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं जिन्हें जांच के लिए अपने साथ ले जाया गया है। इस कार्रवाई की जानकारी फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग देखने के लिए वहां पहुंच गए।
एनएच-74 घोटाले में ईडी ने बढ़ाई जांच की रफ्तार
गौरतलब है कि साल 2017 में उत्तराखंड के राष्ट्रीय राजमार्ग-74 के चौड़ीकरण के दौरान मुआवजा वितरण और भूमि अधिग्रहण में करोड़ों का घोटाला सामने आया था। इस मामले में कई सरकारी अधिकारियों, बिचौलियों और कारोबारियों की मिलीभगत उजागर हुई थी। इस घोटाले की मनी लॉन्ड्रिंग जांच अब प्रवर्तन निदेशालय ने तेज कर दी है। ईडी ने साफ किया है कि आगे भी पूछताछ और जांच की कार्रवाई जारी रहेगी। इस छापेमारी को इस मामले की जांच में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।