सहारनपुर में कुत्ते को बचाना पड़ा महंगा, दुकानदार पर धारदार हथियार से हमला,
पेट फटा, हालत नाजुक, वीडियो वायरल
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
सहारनपुर जनपद के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक दुकानदार पर केवल एक कुत्ते को बचाने के चलते जानलेवा हमला कर दिया गया। हमले में दुकानदार का पेट बुरी तरह फट गया और कमर पर भी गहरे जख्म आए हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान और आक्रोशित हैं।
कुत्ते को पत्थर मार रहे युवकों को रोका
मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना कैलाश विहार कॉलोनी निवासी सुहैल मिर्ज़ा के साथ घटी है, जो मोबाइल की दुकान चलाते हैं। बताया जा रहा है कि, वह रोज की तरह अपनी दुकान से घर लौट रहे थे, तभी उन्होंने रास्ते में कुछ युवकों को एक कुत्ते पर पत्थर मारते देखा। इंसानियत दिखाते हुए सुहैल ने युवकों को रोका और डॉगी को वहां से भगा दिया। मगर यह बात युवकों को नागवार गुज़री और उन्होंने धारदार हथियार से सुहैल पर हमला कर दिया।
घायल हायर सेंटर रेफर
जिस हमले में सुहैल की हालत गंभीर हो गई। पेट में गहरी चोट लगने के साथ-साथ कमर पर भी घाव हो गया। परिजनों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं परिजनों ने घटना के बाद पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने का काम शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि, आरोपियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।