इलाज के बहाने किया रेप, अब कोर्ट ने डॉक्टर को तलब किया,
स्वरूप नगर पुलिस ने पहले लगा दी थी फाइनल रिपोर्ट
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: कानपुर से एक गंभीर मामला सामने आया है जहां इलाज कराने आई एक महिला के साथ कथित तौर पर रेप करने के आरोपी डॉक्टर को कोर्ट ने समन भेजा है। यह मामला शहर के प्रतिष्ठित हैलट अस्पताल के तत्कालीन मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ. प्रेम सिंह से जुड़ा है। पीड़िता की शिकायत पर न्यायिक मजिस्ट्रेट–9 प्रफुल्ल उपाध्याय की अदालत ने 16 जुलाई को डॉक्टर को तलब किया है और पुलिस को दो माह में जांच पूरी कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।
इलाज के बहाने डॉक्टर ने महिला से किया दुष्कर्म
बता दें कि पीड़िता कल्याणपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उसने वर्ष 2023 में स्वरूप नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह 2018 से ब्रेस्ट में गांठ के इलाज के लिए डॉ. प्रेम सिंह के संपर्क में थी। अप्रैल 2022 में जब वह अपनी बहन के साथ सोनोग्राफी कराने हैलट आई थी, तब डॉक्टर ने उसे अपने सरकारी आवास पर बुलाया। आरोप है कि वहां डॉक्टर ने उसे नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश किया और उसके साथ बलात्कार किया। महिला का दावा है कि डॉक्टर ने इस दौरान उसका अश्लील वीडियो भी बनाया और इसी वीडियो को दिखाकर उसे कई बार अपनी हवस का शिकार बनाया।
ट्रांसफर के बाद भी वीडियो से ब्लैकमेल करता रहा डॉक्टर
पीड़िता के मुताबिक, डॉक्टर का झांसी तबादला हो गया था लेकिन वह वीडियो के जरिए लगातार ब्लैकमेल करता रहा। कई बार परेशान होने के बाद पीड़िता ने अपनी बहन को घटना बताई और जिलाधिकारी से शिकायत की। डीएम के आदेश पर स्वरूप नगर थाने में डॉक्टर के खिलाफ रेप की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हुई, लेकिन पुलिस ने बाद में इस मामले में फाइनल रिपोर्ट लगा दी।
रेप केस में पीड़िता ने कोर्ट में दाखिल किया प्रोटेस्ट
इसके खिलाफ पीड़िता ने कोर्ट में प्रोटेस्ट दाखिल किया। वहीं आरोपी डॉक्टर ने भी कोर्ट में अर्जी दी, जिसमें उसने महिला पर झूठा आरोप लगाकर ठगी का प्रयास करने का दावा किया। अब कोर्ट ने जांच काकादेव थाने को सौंपते हुए साक्ष्य एकत्र करने और दो महीने में रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है। इस मामले में अब कानूनी कार्रवाई की अगली सुनवाई 16 जुलाई को होगी, जब आरोपी डॉक्टर को न्यायालय में पेश होना है।