दिशा पाटनी हाउस अटैक के बाद गहराया विवाद,
फलाहारी बाबा बोले– लगातार मिल रही जान से मारने की धमकी
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग की घटना के बाद मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। अब इस विवाद में संत समाज भी खुलकर सामने आ गया है। फलाहारी बाबा ने सनसनीखेज बयान देते हुए कहा है कि उनकी जान को भी खतरा है। बाबा का दावा है कि अनिरुद्धाचार्य महाराज के लिव-इन रिलेशनशिप पर महिलाओं को लेकर दिए गए विवादित बयान का उन्होंने विरोध किया था, जिसके बाद से उन्हें धमकियां मिल रही हैं। इस बयान ने फिल्म जगत और संत समाज दोनों में हलचल मचा दी है।
लिव-इन विवाद पर बाबा का विरोध फलाहारी बाबा उर्फ दिनेश फलाहारी ने कहा कि कुछ समय पहले अनिरुद्धाचार्य ने अपने प्रवचन में लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने खुले तौर पर इसका विरोध किया और कहा कि इस तरह की बातें समाज में गलत संदेश देती हैं। बाबा का कहना है कि उन्होंने महिलाओं की गरिमा और सम्मान के लिए आवाज उठाई, लेकिन अब लगातार उन्हें निशाना बनाया जा रहा है और उनकी जान खतरे में है।
कैसे शुरू हुआ विवाद विवाद तब शुरू हुआ जब अनिरुद्धाचार्य ने कहा था कि 25 साल से ज्यादा उम्र की जो लड़कियां लिव-इन में रहती हैं, वे कई जगह “मुंह मारकर” आती हैं। यह वीडियो वायरल हुआ तो संत समाज समेत आम लोगों में आक्रोश फैल गया। हालांकि, बाद में अनिरुद्धाचार्य ने सफाई दी कि उनके शब्दों को एडिट कर गलत तरीके से फैलाया गया। इसके बावजूद फलाहारी बाबा ने उन पर तीखा हमला बोला और कहा कि ऐसे व्यापारी भागवत आचार्य को ब्रज की भूमि पर रहने का कोई अधिकार नहीं है।
दिशा पाटनी की बहन का बयान और नया मोड़ इस विवाद पर दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी ने भी वीडियो जारी कर नाराजगी जताई थी। बाद में उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका गुस्सा केवल अनिरुद्धाचार्य पर था, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके बयान को तोड़-मरोड़कर संत प्रेमानंद महाराज से जोड़ा गया। इसी बयान को लेकर रोहित गोदारा गैंग सक्रिय हो गया और हमले की जिम्मेदारी ली।
दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग की पूरी कहानी शुक्रवार तड़के दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग की गई। उस समय उनके पिता, मां और बहन घर में मौजूद थे। फॉरेंसिक जांच में छत और दीवार पर गोलियों के कई निशान मिले। माना जा रहा है कि हमला विदेशी पिस्टल से हुआ, जिससे एक ही बार में नौ राउंड फायरिंग की जा सकती है। रोहित गोदारा गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर जिम्मेदारी ली और चेतावनी दी कि यह सिर्फ ट्रेलर है, अगली बार बड़ा कदम उठाया जाएगा। दिशा पाटनी के घर हुई इस घटना और फलाहारी बाबा के बयान ने पूरे विवाद को और गंभीर बना दिया है। अब मामला केवल फिल्म जगत तक सीमित नहीं रहा, बल्कि संत समाज और अपराध जगत की टकराहट का रूप ले चुका है।