धौलपुर में ऑनर किलिंग का दिल दहला देने वाला मामला,
नाबालिग भाई ने जीजा के साथ मिलकर की बहन और भांजे की हत्या
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: राजस्थान के धौलपुर से एक दिल को झकझोर देने वाली ऑनर किलिंग की घटना सामने आई है। यहां एक नाबालिग लड़के ने अपने जीजा के साथ मिलकर अपनी बहन और 11 महीने के भांजे की बेरहमी से हत्या कर दी। लड़की ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह किया था, जिससे नाराज नाबालिग भाई ने वारदात को अंजाम दिया। वारदात के एक हफ्ते बाद पुलिस ने जांच कर पूरी सच्चाई का खुलासा किया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने मोबाइल नंबरों से की पहचान
पुलिस के मुताबिक, 17 जून को सबसे पहले धौलपुर रेलवे स्टेशन के पास 11 महीने के मासूम का शव दो टुकड़ों में मिला था। इसके कुछ घंटे बाद एफसीआई गोदाम के पीछे एक महिला का शव मिला, जिसकी गला काटकर हत्या की गई थी। घटनास्थल से दो बैग मिले, जिनमें महिला और बच्चे के कपड़े थे। एक बैग में कुछ मोबाइल नंबरों की पर्ची भी मिली थी। पुलिस ने उन नंबरों पर कॉल किया तो महिला की पहचान आगरा के तेरहा गांव निवासी ट्विंकल ठाकरे (22) के रूप में हुई। उसके पति विपिन यादव ने बताया कि ट्विंकल ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर अक्टूबर 2023 में उससे प्रेम विवाह किया था। दोनों नर्मदापुरम (मध्य प्रदेश) में रह रहे थे।
नाबालिग भाई और जीजा ने मिलकर की महिला की हत्या
16 जून को ट्विंकल का नाबालिग भाई बहाने से बहन और उसके बेटे को घर ले जाने आया। फिर धौलपुर लाकर पहले जीजा मिथुन के साथ मिलकर ट्विंकल का गला घोंटा और फिर ब्लेड से उसका गला रेत दिया। इसके बाद 11 महीने के मासूम को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया, जहां ट्रेन से कटकर उसकी भी मौत हो गई।
मां की मौत का बदला लेने के लिए भाई बना बहन का कातिल
पुलिस की जांच में सामने आया है कि ट्विंकल की मां उसकी शादी से दुखी थीं और इसी सदमे में उनकी मौत हो गई थी। नाबालिग भाई अपनी मां की मौत का जिम्मेदार ट्विंकल को मानता था और बदला लेना चाहता था। इसी नफरत के चलते उसने जीजा के साथ मिलकर यह खौफनाक साजिश रची और उसे अंजाम तक पहुंचाया। फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।