कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन पहुंचे DGP राजीव कृष्णा,
नवनियुक्त आरक्षियों से की बातचीत
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
लखनऊ: राजधानी की कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन में उस समय खास हलचल देखी गई जब उत्तर प्रदेश के डीजीपी राजीव कृष्णा अचानाक वहां पहुंच गए । दरअसल वे हाल ही में नियुक्त 60,244 आरक्षियों में से JTC (जॉइनिंग ट्रेनिंग कोर्स) के लिए पहुंचे नवनियुक्त सिपाहियों से संवाद करने पहुंचे थे। बताया ज अरह है कि गत 5 जून 2025 को जिन आरक्षियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया था, उन्होंने इस हफ्ते से अपनी ट्रेनिंग शुरू की है। इन्हीं में से 187 पुरुष और 18 महिला प्रशिक्षु सिपाही कल्ली पश्चिम में ट्रेनिंग ले रहे हैं, जिसकी कुल संख्या 205 बताई जा रही है। जिनसे उन्होंने मुलाकात की।
ट्रेनिंग सिपाहियों से पूछा – क्यों चुनी यूपी पुलिस?
वहीं, DGP राजीव कृष्णा ने मौके पर पहुंचे अधिकारियों के साथ न केवल पुलिस लाइन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, बल्कि नवनियुक्त आरक्षियों से संवाद भी किया। उन्होंने आरक्षियों से पूछा कि उन्होंने पुलिस सेवा को ही अपने करियर के रूप में क्यों चुना। सिपाहियों ने देशसेवा और समाज में बदलाव की भावना को अपने उत्तरों में व्यक्त किया।
व्यवस्थाओं का लिया जायजा
डीजीपी ने परिसर में प्रशिक्षण, आवास, खानपान और अनुशासन की स्थिति की समीक्षा की। इस मौके पर लखनऊ पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सेंगर भी उनके साथ मौजूद रहे। अधिकारियों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम को और प्रभावी बनाने के लिए कुछ आवश्यक सुझाव भी साझा किए।