देवरिया में युवक की बेरहमी से पिटाई कर हत्या, वीडियो सामने आने पर मचा हड़कंप,
थानेदार सस्पेंड, आरोपियों की तलाश जारी
1 months ago
Written By: Sandeep Shukla
Uttar Pradesh News: देवरिया जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के विट्ठलपुर गांव में एक युवक की डंडों से पिटाई कर हत्या कर दी गई। घटना 13 जून की है, लेकिन इसका वीडियो 25 जून को सामने आया, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक युवक का नाम भजन उर्फ भोलू (18 वर्ष) था, जो गांव में रहकर मजदूरी करता था। घटना के बाद इलाज के दौरान 21 जून को उसकी मौत हो गई। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया है। एसपी ने थाना प्रभारी को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है और विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
भजन को बहला-फुसलाकर खेत में ले गए आरोपी
दरअसल, घटना के दिन गांव के ही दो युवक रतनदीप और राज ने भजन को बहला-फुसलाकर खेत में बुलाया। वहां दोनों ने मिलकर उसे लात-घूंसों और फिर डंडों से बेरहमी से पीटना शुरू किया। वीडियो में साफ दिखता है कि भजन हमलावरों से रहम की भीख मांगता है, लेकिन आरोपी लगातार उसे पीटते रहे। जब वह अधमरा हो गया, तो उसे वहीं खेत में छोड़कर भाग गए।
सिर और पीठ पर गंभीर चोटों के चलते नहीं बच सकी जान
ग्रामीणों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में युवक को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां सिर, हाथ और पीठ पर गंभीर चोटों के इलाज के बाद भी उसकी जान नहीं बच सकी। इलाज के आठवें दिन यानी 21 जून को उसकी मौत हो गई। मृतक आठ बहनों के बीच इकलौता भाई था। दो बहनों की शादी हो चुकी थी। उसकी मौत के बाद गांव में मातम फैल गया।
ग्रामीणों ने सेमरौना चौराहे पर लगाया जाम
शव गांव पहुंचने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने सेमरौना चौराहे पर सड़क जाम कर दिया और प्रदर्शन शुरू कर दिया। कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। मृतक की मां दुर्गावती देवी की शिकायत पर 14 जून को तीन युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इनमें से एक आरोपी राज को पुलिस ने रिमांड पर भेज दिया है, जबकि रतनदीप और सनी अभी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। एसपी विक्रांत वीर ने बताया कि अब वीडियो सामने आने के बाद IPC की धाराएं बढ़ाई जा रही हैं और जांच को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है।