देवरिया में स्कूल में सो रहे प्रबंधक की कुल्हाड़ी से हत्या, गर्दन धड़ से अलग,
एक साल पहले भी 5 हत्याओं से दहला था ये गांव
1 months ago
Written By: Sandeep Shukla
Uttar Pradesh News: देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फत्तेपुर गांव में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव के डीडीएन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक धनंजय पाल की शुक्रवार रात गला काटकर हत्या कर दी गई। हत्या इतनी निर्मम थी कि उनकी गर्दन धड़ से अलग कर दी गई। सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले ग्रामीणों ने स्कूल के बरामदे में उनका लहूलुहान शव देखा, जिसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
रात में स्कूल में सोए प्रबंधक की संदिग्ध हालात में मौत
धनंजय पाल (55) फत्तेपुर गांव के निवासी थे और गांव में आठवीं तक का एक निजी स्कूल चलाते थे। उनका घर स्कूल से करीब 500 मीटर दूर रामनगर टोला में है। वह हर रोज की तरह शुक्रवार रात खाना खाकर स्कूल चले गए और वहीं बरामदे में चौकी पर सो गए थे। अगली सुबह जब लोग टहलने निकले तो रोज की तरह उनसे स्कूल के बाहर मुलाकात नहीं हुई। जब आवाज लगाने पर कोई जवाब नहीं मिला, तो कुछ लोग स्कूल के भीतर गए और वहां का नजारा देख दंग रह गए। बरामदे में चौकी पर धनंजय का शव खून से लथपथ पड़ा था।
झाड़ियों से बरामद हुई खून से सनी कुल्हाड़ी
पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया। जांच के दौरान पुलिस को स्कूल से लगभग 100 मीटर दूर झाड़ियों में खून से सनी कुल्हाड़ी मिली, जिससे हत्या की गई थी। घटना के बाद स्कूल परिसर को सील कर दिया गया है और सभी साक्ष्य एकत्र किए जा चुके हैं। एएसपी उत्तरी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है। हत्यारा सुनियोजित ढंग से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।
एक साल पहले पांच लोगों की हत्या से दहला था गांव
गौरतलब है कि फत्तेपुर गांव पहले भी ऐसी ही खौफनाक वारदात का गवाह बन चुका है। अक्टूबर 2024 में इसी गांव में दो पक्षों के विवाद में पति-पत्नी और उनके बच्चों समेत पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। लगातार हो रही इन घटनाओं से गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस अब गांव की पुरानी दुश्मनी और हालिया विवादों की भी जांच कर रही है।