देवरिया में सरयू नदी में नहाते वक्त तीन युवकों की डूबकर मौत,
जन्मदिन मनाने ननिहाल आए थे सभी
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: देवरिया जिले के बरहज थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब सरयू नदी में नहाने गए चार युवकों में से तीन की डूबने से मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई भी शामिल हैं। ये सभी गोरखपुर के निवासी थे और जन्मदिन में शामिल होने के लिए देवरिया अपने नानी के यहां आए हुए थे। रविवार रात जन्मदिन की पार्टी में सबने मिलकर डांस और मस्ती की, लेकिन अगली ही सुबह एक दुखद हादसे ने पूरे परिवार को गम में डुबो दिया।
जन्मदिन मनाने आए सगे भाई देवरिया में डूबे
गोरखपुर के मोहद्दीपुर निवासी सगे भाई प्रदीप (24) और रोहित (23) अपने मामा अनिल के बेटे राधे का 15वां जन्मदिन मनाने के लिए रविवार शाम को दोस्त बंटी (22) के साथ देवरिया के पटेल नगर आए थे। तीनों एक ही बाइक से आए थे। सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे मोहल्ले के एक दोस्त राजन के साथ चारों सरयू नदी में नहाने चले गए। बता दें कि नदी उनके घर से करीब 500 मीटर दूर थी।
सरयू नदी में नहाते वक्त चार युवक गहरे पानी में उतरे
नहाते समय सभी चारों युवक गहरे पानी में चले गए। राजन को तैरना आता था, इसलिए वह किसी तरह खुद को बचाकर किनारे आ गया। उसने तुरंत आसपास मौजूद नाविकों और गोताखोरों से मदद मांगी। करीब एक घंटे की तलाश के बाद नदी से तीनों युवकों के शव बरामद किए गए। उन्हें पास के सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
तहसीलदार अरुण कुमार ने मौके पर पहुंचकर ली जानकारी
हादसे की सूचना मिलते ही तहसीलदार अरुण कुमार मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। वहीं मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। प्रदीप और रोहित की मां प्रमिला देवी और बंटी की मां पूनम देवी रोते-बिलखते नदी किनारे पहुंचीं। उनके नाना तूफानी बांसफोर शवों के पास चुपचाप बैठे रहे। परिवार वालों ने बताया कि तीनों युवक गोरखपुर में पेंटिंग और पोस्टर लगाने का काम करते थे और आपस में बेहद घनिष्ठ दोस्त थे। यह हादसा न केवल एक परिवार बल्कि पूरे गांव के लिए गहरे दुख का कारण बन गया।