देवरिया पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार,
एक घायल, चार वारदातों का हुआ खुलासा
15 days ago
Written By: संदीप शुक्ला
देवरिया जनपद के खुखुन्दू थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। घटना उस समय हुई जब खुखुन्दू थाने की पुलिस टीम एसएचओ के नेतृत्व में नियमित चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन दोनों मौके से भागने लगे।
पुलिस की गोली से घायल आरोपी
वहीं बदमाशों को भागता देख पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक अभियुक्त विश्वजीत कुमार (उम्र 21 वर्ष) को मौके पर ही पकड़ लिया। उसकी तलाशी में एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक पीली धातु की चेन बरामद हुई। वहीं दूसरा आरोपी अभिषेक निषाद भागते समय पुलिस पर फायरिंग करने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके दाहिने पैर में लगी और उसे काबू में कर लिया गया। उसके कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस और दो पीली धातु की चेन बरामद हुई हैं।
आरोपियों ने कबूली वारदात
पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने खुखुन्दू क्षेत्र में दो, कोतवाली क्षेत्र में एक और चौरीचौरा (गोरखपुर) में एक घटना को अंजाम देने की बात कबूल की है। मौके की फॉरेंसिक जांच कराई गई है और पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है। "पुलिस टीम की सक्रियता से दोनों शातिर अपराधियों को मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया है। इनसे अवैध हथियार और चेन बरामद हुई है। इन्होंने चार वारदातों को अंजाम देना कबूला है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।"