देवरिया में सिपाही ने दिव्यांग को बेरहमी से पीटा,
SP ने जांच के दिए आदेश
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
देवरिया जनपद के बरियारपुर थाना क्षेत्र में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक सिपाही द्वारा दिव्यांग व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई का मामला प्रकाश में आया है। घटना 20 जून 2025 की है, जब एक जमीन विवाद के बाद दिव्यांग दंपति स्थानीय चौकी करौदी में शिकायत करने पहुंचे थे।
सिपाही पर आरोप
बताया जा रहा है कि बरैठा गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद और मारपीट हुई थी। इसमें एक पक्ष के दिव्यांग पति-पत्नी घायल हो गए। पीड़ित दंपति जब न्याय की उम्मीद लेकर बरियारपुर थाना क्षेत्र की करौदी चौकी पहुंचे, तो वहां तैनात सिपाही इंद्रजीत यादव ने सारी मर्यादाएं लांघते हुए दिव्यांग व्यक्ति को जातिसूचक गालियां दीं और फिर उसे एक कमरे में ले जाकर डंडों से बुरी तरह पीटा।
SP ने दिए जांच के आदेश
पीड़ित की पत्नी ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक देवरिया से की, जिसके बाद SP ने तत्कालीन क्षेत्राधिकारी सलेमपुर को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। हालांकि, खबर लिखे जाने तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़ित का कहना है कि वह न्याय के लिए कई दरवाजे खटखटा चुका है, लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन मिले हैं। इस घटना ने एक बार फिर पुलिस की संवेदनहीनता और शक्ति के दुरुपयोग पर सवाल खड़े कर दिए हैं।