दिल्ली-एनसीआर और वेस्ट यूपी में सुबह-सुबह भूकंप के झटके,
10 सेकंड तक हिली धरती, दहशत में लोग
16 days ago
Written By: STATE DESK
आज सुबह उत्तर भारत के कई हिस्सों में धरती कांप उठी। सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर आए भूकंप के तेज झटकों ने दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लोगों को हिला कर रख दिया। करीब 10 सेकंड तक हिलती धरती ने लोगों के बीच दहशत फैला दी, जिसके चलते कई लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागते नजर आए।
हरियाणा के झज्जर में था भूकंप का केंद्र
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का एपिसेंटर हरियाणा के झज्जर जिले में था और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई। भूकंप का प्रभाव हरियाणा, दिल्ली, और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में देखने को मिला।
यूपी के इन जिलों में महसूस किए गए झटके
दरअसल ये झटके दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद, बागपत, हापुड़, मेरठ और शामली समेत कई जिलों में महसूस किए गए। भूकंप के ये झटके उस समय आए जब अधिकतर लोग ऑफिस के लिए निकलने की तैयारी में थे या रास्ते में थे। ऐसे में कई लोग अपने कार्यालयों में बैठकर काम कर रहे थे, तभी उन्हें झटकों का अहसास हुआ और वे तुरंत बाहर निकल आए।
हाईराइज इमारतों में डर का माहौल
नोएडा और गाजियाबाद जैसे शहरों में अधिकतर आबादी हाईराइज सोसाइटियों में रहती है। यहां जब भूकंप के झटके लगे तो बिल्डिंग्स झूलती हुई महसूस हुईं, पंखे और लाइट्स हिलने लगीं, जिससे लोग और ज्यादा घबरा गए। खासकर ऊंची मंजिलों पर रहने वाले लोग ज्यादा डर गए और तेजी से सीढ़ियों की ओर दौड़ पड़े।
मौसम भी बना डर की वजह
गौरतलब है कि, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से तेज बारिश हो रही है। ऐसे में जब सुबह-सुबह भूकंप के झटके लगे तो लोग पहले से ही सतर्क थे और तुरंत हरकत में आ गए। हालांकि किसी भी जिले से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन लोग अभी भी सहमे हुए हैं।
संवेदनशील भूकंपीय क्षेत्र में है एनसीआर और वेस्ट यूपी
विशेषज्ञों के अनुसार, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ जैसे जिले सेस्मिक ज़ोन 5 में आते हैं, जो भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील क्षेत्र माने जाते हैं। ऐसे में यदि भूकंप की तीव्रता और अधिक होती, तो भारी नुकसान की आशंका भी बन सकती थी।
लोगों ने बताया कैसा था अनुभव
भूकंप के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने अनुभव साझा किए। किसी ने लिखा, "पंखे और कुर्सी हिलने लगी थी, तुरंत बाहर निकल आया," तो कोई बोला, "पहले लगा चक्कर आ रहा है, फिर समझ आया भूकंप है।"
प्रशासन अलर्ट
वहीं, भूकंप के झटकों के बाद स्थानीय प्रशासन ने राहत की बात कही है कि फिलहाल कहीं से कोई नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि, सतर्कता बरतने और इमारतों की जांच करने की सलाह दी गई है।