दिल्ली से अगवा हुआ कारोबारी का बेटा कानपुर में मिला, ट्रेन में बुज़ुर्ग के साथ कर रहा था सफर...
किसने ली फिरौती जांच कर रही पुलिस
5 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: दिल्ली के करावल नगर इलाके से लापता हुए एक इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबारी के बेटे को जीआरपी कानपुर सेंट्रल स्टेशन से बरामद कर लिया है। यह लड़का बरौनी-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन में एक बुजुर्ग महिला के साथ यात्रा कर रहा था। महिला ने खुद को बच्चे की नानी बताया, लेकिन जब मामला संदिग्ध लगा, तो जीआरपी ने महिला को भी हिरासत में ले लिया।
दिल्ली से अपहरण कर ट्रेन से लाया गया कानपुर
दिल्ली पुलिस ने जीआरपी कानपुर को सूचना दी कि एक नाबालिग लड़के का करावल नगर से अपहरण हुआ है और उसे कानपुर की ओर ले जाया जा रहा है। इस अलर्ट के बाद जीआरपी तुरंत हरकत में आई और मोबाइल नंबर की लोकेशन को सर्विलांस पर लिया गया। लोकेशन ट्रेस करते हुए पता चला कि लड़का बरौनी-ग्वालियर ट्रेन में इटावा के पास है। इसके बाद कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने पर बच्चे को बरामद कर लिया गया।
बुजुर्ग महिला ने बताया नाती पुलिस को हुआ शक
बच्चे के साथ हमीरपुर की एक वृद्ध महिला मिली, जिसने खुद को लड़के की नानी बताया। लेकिन जब पुलिस ने उससे सवाल किए, तो उसके जवाबों में विरोधाभास नजर आया। जीआरपी को मामला संदेहास्पद लगा, जिसके बाद महिला को हिरासत में लिया गया और पूछताछ शुरू कर दी गई।
ट्रांसफर की गई थी फिरौती की रकम
लड़के के पिता, जो करावल नगर क्षेत्र के एक बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबारी हैं, ने बताया कि उनके बेटे के मोबाइल से फिरौती मांगी गई थी। उन्होंने 50 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए थे, लेकिन फिर एक लाख रुपये और मांगे जाने लगे। इसके बाद उन्होंने करावल नगर थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई।
दिल्ली पुलिस कर रही मामले की गहराई से जांच
फिलहाल बुजुर्ग महिला पुलिस की हिरासत में है और दिल्ली पुलिस कानपुर आकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है। ये स्पष्ट नहीं है कि फिरौती की कॉल महिला ने की थी या किसी अन्य व्यक्ति ने। पुलिस तकनीकी जांच और मोबाइल नंबरों की पड़ताल कर रही है।