कानपुर में होटल संचालक पर दुष्कर्म का मामला,
आरोपी गिरफ्तार
3 days ago Written By: Aniket Prajapati
उत्तर प्रदेश के कानपुर में महिलाओं के खिलाफ अपराधों का एक और गंभीर मामला सामने आया है। कोयला नगर इलाके के होटल ‘ट्विंकल गैलेक्सी’ में काम करने वाली 21 वर्षीय युवती ने होटल संचालक पर बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। पीड़िता की शिकायत पर चकेरी थाना में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। यह घटना न केवल स्थानीय स्तर पर सनसनी फैला रही है, बल्कि कार्यस्थलों पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।
पीड़िता और आरोपी का परिचय पीड़िता चकेरी क्षेत्र की निवासी हैं और पिछले एक वर्ष से कोयला नगर स्थित होटल में नौकरी कर रही थीं। आरोपी होटल संचालक मनोज कुमार पटेल (35 वर्ष) आदर्श विहार कॉलोनी के निवासी हैं। पीड़िता के अनुसार, मनोज ने कुछ महीनों पहले उनसे प्रेम प्रस्ताव रखा था, जिसे उन्होंने साफ मना कर दिया था। इसके बावजूद वह होटल में अपनी ड्यूटी कर रही थीं। लेकिन बुधवार की देर रात को हुई घटना ने उनकी जिंदगी बदल दी।
हाथ-पैर बांधकर किया दुष्कर्म पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि रात करीब 11 बजे वह स्टोर रूम में सामान संभाल रही थीं, तभी मनोज आया और उन्हें जबरन खींचकर अलग कमरे में ले गया। वहां उसने हाथ-पैर रस्सी से बांधकर दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी ने धमकी दी कि अगर किसी को बात बताई तो परिवार को नुकसान पहुंचाया जाएगा। डर के मारे पीड़िता कुछ समय चुप रहीं, लेकिन गुरुवार सुबह हिम्मत जुटाकर चकेरी थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।
आरोपी ने अपराध स्वीकार किया पुलिस ने पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लिया और तुरंत कार्रवाई शुरू की। चकेरी थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने आरोपी की तलाश की। गुरुवार दोपहर उसे पीएसी मोड़ बाईपास के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त रस्सी और अन्य सामान भी बरामद हुआ। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
पुलिस का बयान चकेरी एसीपी अभिषेक पांडेय ने बताया, “पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म), 503 (आपराधिक धमकी) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। जांच पूरी होने के बाद आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”