गोरखपुर में कांग्रेस का संगठन सृजन कार्यक्रम बना अखाड़ा,
नेताओं में चले लात-घूंसे
5 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: गोरखपुर में रविवार को कांग्रेस के संगठन सृजन कार्यक्रम के दौरान उस वक्त भारी हंगामा हो गया, जब कांग्रेस के ही दो गुट आपस में भिड़ गए। यह झड़प धक्का-मुक्की से शुरू हुई और देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। घटना रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के सत्यम मैरिज लॉन में हुई, जहां कांग्रेस के कई बड़े नेता मंच पर मौजूद थे। पीड़ित पक्ष के अनुसार, तीन से चार लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं और उन्होंने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष पर गंभीर आरोप
गोरखपुर के उरुवा क्षेत्र के कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष पंडित सच्चिदानंद तिवारी ने बताया कि उन्हें 10 दिन पहले पार्टी कार्यालय बुलाया गया था, जहां उन्होंने पार्टी को मजबूत करने पर बात रखी थी। उनका आरोप है कि इसके बाद जिलाध्यक्ष राजेश तिवारी के इशारे पर विनोद पांडेय, श्रीश उपाध्याय, कालंजय राम त्रिपाठी सहित कई लोगों ने उनके साथ मारपीट की। उनके अनुसार, इस दौरान न सिर्फ उन्हें पीटा गया, बल्कि उनके हाथ में मौजूद कांग्रेस का झंडा भी छीनकर फेंक दिया गया और उसका अपमान किया गया।
बैठक में हुआ था हंगामा
इस कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, राष्ट्रीय सचिव सत्य नारायण पटेल, विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा 'मोना', सुप्रिया श्रीनेत और कई अन्य नेता मौजूद थे। यह बैठक सुबह 10 बजे से शुरू हुई थी, जिसमें संगठन सृजन और पार्टी के भविष्य की योजनाओं पर चर्चा होनी थी। लेकिन इसी दौरान दो गुटों में झगड़ा हो गया, जिससे बैठक का माहौल खराब हो गया।
पीड़ित ने बताई पूरी घटना
पंडित सच्चिदानंद तिवारी ने बताया कि हमलावरों ने उन्हें ललकारते हुए मारा और भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए गेट से बाहर खदेड़ दिया। सड़क पर भी उन्हें पीटा गया, जिससे उनके चेहरे पर कट और हाथों में चोटें आईं। उनका दावा है कि हमला धारदार हथियार से भी किया गया। इसके बाद उन्होंने रामगढ़ताल थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ितों की तहरीर पर कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है। हालांकि कांग्रेस संगठन की ओर से इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच इस तरह की भिड़ंत से कांग्रेस की अंदरूनी कलह एक बार फिर उजागर हो गई है।