सीएम योगी ने भगवा कुर्ते की तारीफ की, टॉपर्स को किया सम्मानित,
बोले- अब परीक्षा का मतलब मेहनत है, नकल नहीं
1 months ago
Written By: STATE DESK
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोकभवन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 8 टॉपर्स को सम्मानित किया। टॉपर्स को ₹1 लाख नकद पुरस्कार, टैबलेट और मेडल प्रदान किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने शिक्षा, संस्कार, खेल और राष्ट्रभावना पर प्रेरणादायक बातों से छात्रों का मार्गदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा, कि "हमने पिछले आठ वर्षों में माध्यमिक शिक्षा की तस्वीर बदल दी है। एक समय था जब नकल एक व्यवसाय बन चुका था, लेकिन आज के बच्चे गर्व से कह सकते हैं कि वे उस समय के मेधावी हैं जब परीक्षा का मतलब मेहनत है, नकल नहीं।"
भगवा कुर्ता पहनकर आए छात्र की तारीफ की
वहीं कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने भगवा रंग का कुर्ता पहनकर आए एक छात्र से व्यक्तिगत बातचीत की और कहा, “कुर्ता काफी अच्छा लग रहा है।” जिसके बाद यह पल वहां मौजूद सभी लोगों के लिए खास बन गया। योगी का यह आत्मीय व्यवहार छात्रों में उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ाने वाला रहा।
सीएम योगी की 5 प्रमुख बातें…
1. परीक्षाओं में पारदर्शिता और समयबद्धता
योगी ने बताया कि पहले परीक्षाएं 3-3 महीने चलती थीं, अब 13 दिनों में पूरी होती हैं। नकल अब बीते दौर की बात है।
2. छात्रों के भीतर राष्ट्र और संस्कार का भाव जरूरी
सीएम ने कहा कि छात्रों को शॉर्टकट से बचना चाहिए, गलत विचार को उसी समय कुचल देना चाहिए। माता-पिता, गुरूजनों और बुजुर्गों के प्रति सम्मान की भावना जरूरी है।
3. सरकारी संपत्ति का सम्मान
मुख्यमंत्री ने छात्रों से अपील की कि यदि कोई सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाता है, तो उसका वीडियो बनाएं, पोस्टर लगवाएं – सरकार उनसे वसूली करेगी।
4. संस्कृत शिक्षा को नया बल
सीएम ने संस्कृत को भारतीय संस्कृति की आत्मा बताते हुए कहा कि सरकार केवल उन्हीं संस्थानों को मान्यता देगी जो भोजन और आवास की समुचित व्यवस्था करें।
5. खेल और खिलाड़ियों को मिल रहा प्रोत्साहन
राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश के युवाओं के प्रदर्शन की सराहना करते हुए सीएम ने कहा कि राज्य सरकार स्टेडियम और खेल सुविधाओं पर विशेष ध्यान दे रही है। इस अवसर पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, शिक्षा विभाग के अधिकारी और माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी (वर्चुअली) भी उपस्थित रहीं।