जनता दरबार में भावुक हुए सीएम योगी,
बुजुर्ग मां के कैंसर पीड़ित बेटे को तुरंत दिलाई मदद
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को अपने सरकारी आवास पर आयोजित जनता दर्शन में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान एक भावुक पल आया जब कानपुर की एक बुजुर्ग महिला ने मुख्यमंत्री से अपने कैंसर पीड़ित बेटे के लिए मदद मांगी। महिला की बात सुनते ही सीएम योगी भावुक हो गए और तत्काल उसे सरकारी एंबुलेंस से कल्याण सिंह सुपर स्पेशियिलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट भिजवाने का निर्देश दिया। यह घटना बुजुर्ग महिला के लिए शारदीय नवरात्रि में उम्मीद की किरण साबित हुई।
कैंसर पीड़ित बेटे के लिए तत्काल मदद जनता दर्शन के दौरान करीब 50 से अधिक लोग अपने-अपने प्रार्थना पत्र लेकर आए। मुख्यमंत्री ने सभी के पास जाकर व्यक्तिगत रूप से समस्याएं सुनीं और अफसरों को तुरंत निराकरण के निर्देश दिए। इसी बीच कानपुर के रायपुरवा की बुजुर्ग महिला ने बताया कि उनके जवान बेटे को कैंसर है और वह गरीब हैं। उनके पास आयुष्मान कार्ड भी नहीं है। मुख्यमंत्री ने तुरंत सरकारी एंबुलेंस भेजकर बच्चे को अस्पताल भिजवाने और इलाज प्रारंभ कराने का आदेश दिया।
नर सेवा ही नारायण सेवा सीएम योगी ने जनता दर्शन में कहा कि हर सेवा, नारायण सेवा के सिद्धांत पर आधारित है। सरकार का उद्देश्य प्रदेशवासियों के चेहरे पर खुशी लाना है। उन्होंने यह भी कहा कि इलाज के लिए किसी भी पीड़ित ने सरकार तक अपनी बात पहुंचाई है, उसे आर्थिक और चिकित्सीय सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ऐसे हर पीड़ित को मदद उपलब्ध कराई जाएगी।
बच्चों के साथ अपनत्व का अहसास जनता दर्शन में कई बच्चे भी आए। सीएम योगी ने बच्चों को गले लगाया, सिर पर हाथ फेर अपनत्व जताया और सभी को चॉकलेट तथा टॉफी दी। इस प्रकार मुख्यमंत्री ने न केवल बुजुर्ग और पीड़ितों बल्कि बच्चों के लिए भी स्नेह और समर्थन का संदेश दिया।