जब मुरादाबाद की बच्ची ने CM योगी से कहा- "मुझे स्कूल जाना है",
CM ने तुरंत दिए गृहसचिव को आदेश
1 months ago
Written By: NEWS DESK
जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने सख्त प्रशासनिक फैसलों और कड़े अनुशासन के लिए पहचाने जाते हैं, वहीं उनका एक संवेदनशील, सरल और बच्चों से आत्मीयता से जुड़ा चेहरा भी समय-समय पर सामने आता है। सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित जनता दर्शन में कुछ ऐसा ही दृश्य देखने को मिला, जिसने लोगों को भावुक कर दिया।
"स्कूल जाना है, आप मेरा एडमिशन करा दीजिए"
यहां सोमवार को CM आवास पार आयोजी जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान मुरादाबाद से आई एक छोटी सी बच्ची ने जब मुख्यमंत्री से सीधे कहा कि, उसे स्कूल जाना है और एडमिशन करवा दीजिए, तो योगी आदित्यनाथ मुस्कुरा उठे। बच्ची ने जब प्रार्थना पत्र सौंपा, तो मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद को तत्काल निर्देश दिए कि बच्ची का एडमिशन हर हाल में कराया जाए। वहीं जब CM योगी ने मजाक में पूछा कि, "दाखिला दसवीं या ग्यारहवीं में कराना है?" तो बच्ची ने मासूमियत से कहा- "मुझे नाम नहीं पता", जिस पर मुख्यमंत्री और वहां मौजूद सभी लोग मुस्कुरा उठे।
बिस्कुट और चॉकलेट देकर जताया स्नेह
मुख्यमंत्री से मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए बच्ची ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि, "मैं योगी जी से मिलकर आई हूं। मैंने कहा मेरा एडमिशन करवा दीजिए। उन्होंने कहा हां करवा देंगे। मुझे बिस्कुट और चॉकलेट भी दी।"
संवेदनशील नेतृत्व की मिसाल
इस पूरे घटनाक्रम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बालमन से जुड़ाव और शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दिखाया। यह केवल एक प्रशासनिक निर्णय नहीं बल्कि एक भावनात्मक संवाद था, जिसने मुख्यमंत्री की उन योजनाओं की ज़मीनी प्रतिबद्धता को फिर से रेखांकित किया जो बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए चलाई जा रही हैं।
बच्चों की शिक्षा पर मुख्यमंत्री का फोकस
गौरतलब हो कि, मुख्यमंत्री पहले भी कई मौकों पर बच्चों की शिक्षा को लेकर गंभीरता दिखा चुके हैं। स्कूल चलो अभियान, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मिशन शक्ति योजना और मिड-डे मील गुणवत्ता निगरानी इन सभी कार्यक्रमों का उद्देश्य प्रदेश के लाखों बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना और उन्हें एक बेहतर भविष्य देना है।