अंबेडकर नगर में सीएम योगी का दौरा, 1,184 करोड़ की मिली सौगात,
युवाओं को नौकरी और किसानों को बीमा लाभ
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: अंबेडकरनगर में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक अहम दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जिले को कई बड़ी सौगातें दीं। सीएम योगी ने शिव बाबा धाम में दर्शन किए और वहां चल रहे विकास कार्यों का जायजा भी लिया। इसके बाद उन्होंने कृषक दुर्घटना बीमा योजना के लाभार्थियों को सहायता कार्ड वितरित किए। मुख्यमंत्री ने कुल 1,184 करोड़ रुपए की 198 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। साथ ही नवनियुक्त चिकित्सकों, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र भी सौंपे।
किसान परिवारों को मिलेगा कृषक बीमा योजना का फायदा
बता दें कि जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में नौकरी की बोली लगती थी, लेकिन अब हर युवा को उसकी योग्यता के अनुसार नौकरी मिल रही है। उन्होंने बताया कि अब तक 60,244 लोगों को पुलिस विभाग में नौकरी मिली है, जिनमें से 12 हजार बेटियां हैं। सीएम ने आगे कहा कि अंबेडकर नगर के युवा भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल हुए हैं और उन्हें उनकी मेहनत का फल भी मिल रहा है। वहीं किसानों की बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब सिर्फ मालिक किसान ही नहीं बल्कि बटाईदार, कृषि श्रमिक और किसान का परिवार भी 5 लाख की बीमा योजना का लाभ पाएंगे। राजकीय मेडिकल कॉलेज में 50 बेड का क्रिटिकल केयर सेंटर बन रहा है, इसके साथ ही ग्रामीण स्टेडियम का भी निर्माण हो रहा है।
जाति की राजनीति करने वालों की अब नहीं चलेगी
सीएम योगी ने विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा कि कुछ लोग सिर्फ अपने परिवार का विकास चाहते हैं। वो जाति के नाम पर सत्ता में आकर समाज को बांटते हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई प्रदेश की बेटियों या व्यापारियों के लिए खतरा बनेगा तो कानून उसे ऐसा सबक सिखाएगा जो उसकी सात पीढ़ियां याद रखेंगी।
यूपी बन रहा है दंगा और अपराध मुक्त-सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज यूपी दंगा और अपराध मुक्त हो रहा है। विकास और विरासत का संगम उत्तर प्रदेश को नई पहचान दे रहा है। जनता के संबोधन के बाद सीएम श्रवण धाम पहुंचे और वहां पहुंचकर पर्यटन विकास योजनाओं की समीक्षा की।