चित्रकूट के पराको गांव में चोरी की घटना का खुलासा,
अंतरराज्यीय गैंग के 3 चोर गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
चित्रकूट पुलिस ने राजापुर थाना क्षेत्र के पराको गांव में एक जून को हुई बड़ी चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में अंतरराज्यीय चोर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से चोरी का माल और घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार बरामद की गई है।
छत के रास्ते घुसे थे चोर
मिली जानकारी के अनुसार, बीते एक जून की रात पराको गांव निवासी अजय पाण्डेय के घर चोरों ने छत के रास्ते घुसकर आलमारी में रखे लाखों के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ किया था। चोर बड़ी चालाकी से घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे। पुलिस को मामले में एक अहम सुराग तब मिला जब पीड़ित के बेटे के चोरी हुए जूते चोर के पहने मिले, जिससे आरोपी की पहचान सुनिश्चित हुई।
दर्जनों मामलों में वांछित हैं चोर
जिसके बाद, एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए राजापुर थाना प्रभारी प्रवीण सिंह और एसओजी प्रभारी एमपी त्रिपाठी की संयुक्त टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर 18 जून को नारैना खेड़ा से तीनों चोरों को धर दबोचा गया। इन गिरफ्तार चोरों की पहचान राघवेंद्र कुशवाहा, शिवबली निषाद और विनोद कुशवाहा के रूप में हुई है। ये सभी अपराधी किस्म के हैं और उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश में चोरी, लूट और डकैती जैसे करीब डेढ़ दर्जन मामलों में वांछित रहे हैं।
CCTV से हुई पहचान
बताया जा रहा है कि, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से इन चोरों की पहचान की और फिर टीम बनाकर इन्हें घेरकर गिरफ्तार किया। घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार और करीब 6 लाख रुपये की कीमत का चोरी का माल बरामद किया गया है। घटना के सफल अनावरण और गैंग की गिरफ्तारी पर एसपी चित्रकूट अरुण कुमार सिंह ने राजापुर थाना पुलिस और एसओजी टीम को 25 हजार रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है।