चित्रकूट में करोड़ों की लागत से बना पुल 24 घंटे में गिरा, सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश,
तीन JE सस्पेंड, ठेकेदारों पर FIR
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मऊ तहसील में निर्माणाधीन पुल का लेंटर गिरने से हड़कंप मच गया है। यह पुल जमोहरा नाले पर बन रहा था और इसकी लागत करीब ढाई करोड़ रुपये थी। हादसा उस समय हुआ जब पुल पर लेंटर डाले जाने के महज 24 घंटे बाद ही वह पूरी तरह ढह गया। यह घटना निर्माण कार्य की गुणवत्ता और लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।
चित्रकूट पुल हादसे पर सीएम योगी सख्त
घटना की जानकारी जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंची तो उन्होंने तत्काल अधिकारियों को मौके पर जाकर जांच करने और रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद बांदा के अधीक्षण अभियंता श्यामलाल ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग (PWD) के तीन जूनियर इंजीनियरों सिंधु राज, महेश यादव और प्रबल प्रताप सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसके साथ ही सहायक अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
पुल हादसे में ठेकेदारों पर FIR दर्ज
प्रशासन की ओर से सिर्फ विभागीय कार्रवाई ही नहीं, बल्कि आपराधिक प्रक्रिया भी शुरू की गई है। पुल के निर्माण में शामिल मुख्य ठेकेदार और शटरिंग का काम करने वाले ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि लेंटर गिरने के पीछे तकनीकी खामी थी या निर्माण सामग्री में कोई गड़बड़ी हुई थी, लेकिन मामले की जांच शुरू हो चुकी है।
एक दिन में ढह गया पुल
स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों में इस हादसे को लेकर गहरी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी धनराशि खर्च करने के बावजूद अगर पुल एक दिन भी नहीं टिक पाया, तो कहीं न कहीं अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत और भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए। फिलहाल मौके पर मलबा हटाने और दोबारा सर्वे की तैयारी चल रही है। प्रशासन का दावा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में इस तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।