छांगुर बाबा केस: किताब के जरिए लव जिहाद और अवैध धर्मांतरण की साज़िश,
एटीएस और ईडी की जांच में कई खुलासे
14 days ago
Written By: STATE DESK
उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण और लव जिहाद से जुड़े मामलों में जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा का नाम लगातार सुर्खियों में है। बलरामपुर से गिरफ्तार किए गए छांगुर बाबा को लेकर हर रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं। जांच एजेंसियों ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और कई दिशा में कार्रवाई जारी है।
‘शिजर ए तैयबा’ किताब के जरिए रच रहा था साजिश
जांच में सामने आया है कि छांगुर बाबा ने ‘शिजर ए तैयबा’ नामक एक किताब छपवाई थी, जिसे वह लव जिहाद और धर्मांतरण के प्रचार में इस्तेमाल करता था। ATS इस किताब में लिखी गई बातों की गहन जांच कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस किताब के जरिए वह मुस्लिम और हिंदू युवाओं को बरगलाता था और धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करता था।
बलरामपुर में एटीएस कर सकती है बड़ा खुलासा
सूत्रों के मुताबिक, एटीएस की टीम देर रात छांगुर बाबा को लेकर बलरामपुर पहुंची है। माना जा रहा है कि आज इस केस से जुड़े कई अहम राज सामने लाए जा सकते हैं। बलरामपुर और आसपास के जिलों में धर्मांतरण की गतिविधियों में छांगुर बाबा की संलिप्तता को लेकर जांच तेज कर दी गई है।
ईडी ने छांगुर के करीबियों पर कसा शिकंजा
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी मामले में अपनी जांच तेज कर दी है। छांगुर बाबा के करीबी नवीन रोहरा के सात बैंक खातों की जानकारी ईडी को मिल चुकी है, जबकि अन्य दर्जनों खातों की तलाश की जा रही है। ईडी ने बलरामपुर और अन्य जिलों के उप निबंधक कार्यालयों से संपत्तियों का विवरण भी मांगा है, ताकि फंडिंग और संपत्ति के लेन-देन की जांच की जा सके।
पूर्वांचल के कई जिलों में सक्रिय था धर्मांतरण गिरोह
एटीएस की जांच में यह भी सामने आया है कि छांगुर बाबा के चार करीबी सहयोगी पूर्वांचल के कई जिलों में अवैध धर्मांतरण कराते थे। इन चारों पर पहले से ही देवगांव थाने (आजमगढ़) में 25 मई 2023 को एफआईआर दर्ज है। इनमें मोहम्मद सबरोज, रशीद, शहाबुद्दीन (बलरामपुर निवासी) और रमजान (गोंडा निवासी) के नाम शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, एटीएस द्वारा दर्ज नई एफआईआर में इन चारों को फिर से नामजद किया गया है। इसमें आजमगढ़, मऊ, गोंडा और जौनपुर के कई अन्य आरोपी भी शामिल हैं। नामजद लोगों में अवधेश सरोज उर्फ वकील, ऊषा देवी, पन्ना लाल गुप्ता, सिकंदर, हसीना, कुंदन बेनवंशी, आकाश सरोज, मोहम्मद जावेद, परवेज आलम, इरफान अहमद, साबिर अली, जावेद अहमद, फैयाज जैसे नाम शामिल हैं।