छांगुर बाबा का कथित धर्मांतरण रैकेट: पीड़ितों की आपबीती ने झकझोरा,
देशभर में फैल चुका है नेटवर्क
12 days ago
Written By: संदीप शुक्ला
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर धर्मांतरण के नाम पर बड़ा मामला सामने आया है। खुद को बाबा बताने वाले छांगुर बाबा और उसके साथियों पर कई राज्यों की महिलाओं और युवकों को धमका कर इस्लाम कबूल करवाने का आरोप लगा है। पीड़िताओं की आपबीती ने देशभर में सनसनी फैला दी है ।
कर्नाटक की पीड़िता ने सुनाई दर्दनाक दास्तान
कर्नाटक की एक महिला ने रोते हुए आरोप लगाया है कि, उसका जबरन धर्मांतरण कराया गया, और उसे कई बार बलात्कार का शिकार होना पड़ा। पीड़िता ने बताया, "मैं सनातन धर्म की पंडित थी, लेकिन छांगुर बाबा और उसके गुर्गों ने मेरे जीवन को नर्क बना दिया। बलरामपुर, सहारनपुर और कर्नाटक में मेरा गैंगरेप हुआ। मुझे सऊदी अरब ले जाकर प्रताड़ित किया गया।"
देशभर में फैला है छांगुर बाबा का नेटवर्क
सूत्रों के अनुसार, छांगुर बाबा का नेटवर्क न सिर्फ यूपी, बल्कि हरियाणा, कर्नाटक, नेपाल, और कई मुस्लिम देशों तक फैला हुआ है। बताया जा रहा है कि सऊदी अरब, पाकिस्तान और दुबई जैसे देशों से बाबा को अरबों की फंडिंग मिल रही है। पीड़ितों का कहना है कि बाबा के 500 से ज्यादा एजेंट सिर्फ सऊदी अरब में काम कर रहे हैं, जो हिंदू लड़कियों को विदेशों में भेजने का काम कर रहे हैं।
पुलिस पर भी गंभीर आरोप
पीड़िताओं ने आरोप लगाया है कि छांगुर बाबा स्थानीय पुलिस को पैसे देकर कार्रवाई रुकवा देता है। सहारनपुर में तहरीर देने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। औरैया की एक पीड़िता ने तो यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) का एक नेता बाबा के इस गोरखधंधे में उसके साथ मिला हुआ है। कुछ हिंदू युवकों ने बताया कि उन पर भी इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाया गया। मना करने पर उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज कर दिए गए। बाबा की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से इन युवकों को फंसाने की कोशिश की।
आईएसआई से संबंध की आशंका
बताया जा रहा है कि, बाबा पहले अंगूठी बेचने का काम करता था, बाद में उसने धर्मांतरण का नेटवर्क खड़ा किया। कुछ सूत्रों ने यह भी दावा किया है कि बाबा का आईएसआई एजेंटों से संपर्क हो सकता है, और यह एक सुनियोजित अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा हो सकता है।
पीड़ितों की सरकार से गुहार
फरीदाबाद, हरियाणा में हाल ही में एक और धर्मांतरण की घटना में छांगुर बाबा का नाम सामने आया है। पीड़िताओं ने मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है। एक पीड़िता ने हाथ जोड़कर कहा, "योगी बाबा, कृपया हिंदू महिलाओं और युवतियों की रक्षा कीजिए। हमें इंसाफ दिलाइए।"