अवैध धर्मांतरण का सौदागर छांगुर बाबा 15 साल से देश को बना रहा था निशाना,
8 बैंकों में थे खाते, लव जिहाद में शामिल युवकों को देता था इनाम
15 days ago
Written By: संदीप शुक्ला
उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण के नेटवर्क को चलाने वाले कुख्यात जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन ने ATS की पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। रिमांड के पहले दिन ही दोनों ने कबूल किया कि वे पिछले 15 सालों से इस नेटवर्क को चला रहे थे। उनका मकसद हिन्दू आबादी को घटाकर भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाना था।
आठ बैंको में खाते
एटीएस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि छांगुर बाबा ने आठ अलग-अलग बैंकों में खाते खुलवा रखे थे, जिनमें बैंक ऑफ बड़ौदा समेत कई बड़े बैंक शामिल हैं। इन खातों के जरिए करोड़ों रुपये का लेन-देन हुआ है। जांच एजेंसियों को संदेह है कि 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति का नेटवर्क इस गिरोह से जुड़ा हो सकता है।
कई वेदेशी संगठनों से संबंध
छांगुर बाबा का नेटवर्क केवल भारत तक सीमित नहीं था। पूछताछ में उसने बताया कि, उसके कई विदेशी संगठनों से संबंध थे। उसने नेपाल सीमा से सटे यूपी और महाराष्ट्र में करोड़ों की जमीन भी खरीदी थी। यही नहीं, कई विवादित जमीनें फर्जी दस्तावेजों के जरिए अपने नाम कराई थीं।
कोठी लव जिहाद के प्रसिक्षण का अड्डा
छांगुर बाबा लव जिहाद के नाम पर युवकों को प्रशिक्षण देता था। ATS को यह भी जानकारी मिली कि उसकी आलीशान कोठी ही इस प्रशिक्षण का अड्डा बनी हुई थी, जहां वह युवकों को हिन्दू लड़कियों को फंसाने की ट्रेनिंग देता था। सफल प्रयासों पर इन युवकों को मोटी रकम और इनाम भी देता था।
2023 में हुई थे नेटवर्क की शिकायत
इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश उस वक्त शुरू हुआ जब बलरामपुर निवासी वसीउद्दीन चौधरी ने साल 2023 में प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर छांगुर बाबा और नागपुर की संस्था 'भारत प्रतीकार्थ सेवा संघ' से जुड़े ईदुल इस्लाम आसी की शिकायत की थी। शिकायत के अनुसार, ईदुल ने छांगुर को इस संस्था का उत्तर प्रदेश प्रमुख बनाया था और बाकायदा नियुक्ति पत्र भी जारी किया गया था।
ATS कर रही गहनता से जांच
यही वसीउद्दीन वह व्यक्ति है जिसने नीतू उर्फ नसरीन की उस इमारत का निर्माण कराया था जिसे हाल ही में प्रशासन ने गिरा दिया। इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और छांगुर के खिलाफ जांच की नींव पड़ी। इस शिकायत के बाद प्रशासन हरकत में आया और इस पूरे अवैध धर्मांतरण रैकेट का भंडाफोड़ हुआ। उत्तर प्रदेश ATS अब छांगुर बाबा के बैंक खातों, जमीनों और विदेशी संपर्कों की गहन जांच कर रही है। देशभर में फैले इस नेटवर्क के और भी कनेक्शन सामने आने की संभावना है।