लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर मोबाइल चोर से मुठभेड़,
चारबाग स्टेशन पर मोबाइल चोर से मुठभेड़, जीआरपी की जवाबी फायरिंग में आरोपी घायल
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर गुरुवार देर रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। रात करीब 12:18 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 6 और 7 के पास चल रही जीआरपी की चेकिंग के दौरान एक मोबाइल चोर से मुठभेड़ हो गई। जब जीआरपी के जवानों ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ने की कोशिश की, तो उसने अचानक हवाई फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी, जिसमें आरोपी के दाहिने पैर में गोली लग गई। गोली लगने के बाद आरोपी को तुरंत इलाज के लिए केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।
आरोपी पर पहले से दर्ज हैं 7 से ज्यादा चोरी के केस
पुलिस ने घायल आरोपी की पहचान हरदोई जिले के इमलिया निवासी फिरोज के रूप में की है। उसके खिलाफ पहले से ही मोबाइल चोरी के 7 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस को संदेह है कि फिरोज एक सक्रिय चोरी करने वाले गिरोह का हिस्सा है, जो ट्रेनों में यात्रा कर रहे लोगों के मोबाइल चुराता रहा है। जीआरपी का कहना है कि इस मुठभेड़ के बाद अब वे फिरोज से पूछताछ करके उसके गैंग के अन्य सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे।
चारबाग स्टेशन पर फायरिंग से मचा हड़कंप
दरअसल, इस घटना से स्टेशन पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। यात्रियों में डर फैल गया था, लेकिन जीआरपी और रेलवे पुलिस ने तुरंत स्थिति को संभाल लिया और यात्रियों को शांत किया। जीआरपी ने फिरोज के खिलाफ फायरिंग, चोरी और पुलिस पर जानलेवा हमले जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। चारबाग रेलवे स्टेशन पर इन दिनों मोबाइल चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए जीआरपी द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के दौरान इस चोर की पहचान हुई और बड़ी कार्रवाई संभव हो सकी।
चोर गिरोह पर जल्द पड़ेगी बड़ी कार्रवाई
फिलहाल आरोपी अस्पताल में है और इलाज के बाद उसे दोबारा पूछताछ के लिए हिरासत में लिया जाएगा। पुलिस को उम्मीद है कि इस कार्रवाई से मोबाइल चोर गिरोह पर बड़ी चोट पहुंचेगी और ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा बढ़ेगी।