चंद्रशेखर आज़ाद का बड़ा खुलासा: एयर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी खराबी,
बोले- मैं भी हादसे का शिकार हो सकता था
1 months ago
Written By: STATE DESK
एयर इंडिया के विमान हादसे के बाद अब देश के सांसदों ने भी विमान सेवाओं की गुणवत्ता पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। नगीना से सांसद और आज़ाद समाज पार्टी (आसपा) के अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद ने भी एयर इंडिया के साथ हुए एक भयावह अनुभव को साझा किया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में उन्होंने एयर इंडिया की फ्लाइट से दुबई की यात्रा की थी, लेकिन यात्रा के दौरान उन्हें तकनीकी खराबी के कारण घंटों एयरपोर्ट पर फंसे रहना पड़ा।
हो सकते थे हादसे के शिकार
चंद्रशेखर ने पत्रकारों से बातचीत में बताया है कि, 6 जून को उनकी दुबई की फ्लाइट सुबह 7:20 बजे थी। लेकिन उन्हें एयरपोर्ट पर सूचित किया गया कि फ्लाइट में टेक्निकल फॉल्ट है, जिसे ठीक किया जा रहा है। बावजूद इसके, 3 घंटे तक समस्या बनी रही और फिर यात्रियों को दूसरे विमान से दुबई रवाना किया गया। उन्होंने कहा कि अगर तकनीकी गड़बड़ी के बावजूद उड़ान भरी गई होती, तो वो भी हादसे का शिकार हो सकते थे।
"मैं 11 A सीट पर बैठा था, हो सकता है आज इस दुनिया में न होता,"
उन्होंने यह भी कहा कि, एयर इंडिया के अधिकतर विमानों में खराबी की खबरें लगातार आ रही हैं, जिससे यात्रियों के बीच भय का माहौल बना हुआ है। उन्होंने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए यह भी कहा कि, “ऐसे हालात में लोगों की जान से खिलवाड़ हो रहा है। जिन परिवारों ने अपने लोगों को खोया है, उनके दर्द की भरपाई कौन करेगा?”
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को लिखा पत्र
चंद्रशेखर ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू को पत्र लिखकर देशभर में उड़ान भरने वाले सभी विमानों की तकनीकी जांच की मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि यात्रियों की सुरक्षा कोई विकल्प नहीं बल्कि उनकी बुनियादी अपेक्षा है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। एयर इंडिया जैसे बड़े ब्रांड के विमानों में बार-बार तकनीकी खराबी का सामने आना चिंता का विषय है। उन्होंने यह भी मांग की है कि एयर इंडिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और दोषियों की जवाबदेही तय की जाए। वहीं इस बयान और चिट्ठी से यह साफ हो गया है कि अब देश के जनप्रतिनिधि भी हवाई यात्राओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर हैं और सरकार से जवाबदेही की मांग कर रहे हैं।