चंदौली में जिम संचालक की गोली मारकर हत्या, आठ बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम,
रुपयों के विवाद की आशंका
4 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के धरना गांव में सोमवार देर रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। गांव के जिम संचालक और प्रॉपर्टी डीलर अरविंद यादव उर्फ बिंदु की आठ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावर चार बाइक पर सवार होकर आए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की गई। हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
जिम से बाहर बुलाकर मारी गोली
अरविंद यादव धरना गांव में जिम चलाने के साथ-साथ प्रॉपर्टी डीलिंग और प्लॉटिंग का काम करता था। उसकी पीडीडीयू नगर में कपड़े की दुकान भी थी। सोमवार रात करीब 11:30 बजे वह जिम में कुछ काम कर रहा था। तभी चार बाइक पर सवार आठ बदमाश पहुंचे और उसे नीचे बुलाया। अरविंद को अंदेशा नहीं था कि कोई जानलेवा हमला होने वाला है। जैसे ही वह नीचे आया, बदमाशों ने पहले उसे पकड़ने की कोशिश की, फिर हाथापाई के बाद सिर, गर्दन और पीठ पर चार से पांच गोलियां दाग दीं। गंभीर रूप से घायल अरविंद मौके पर ही गिर गया। हमलावरों ने वहीं खड़ी उसकी थार गाड़ी पर पत्थर फेंके और दो गोली भी चलाई, जिससे गाड़ी के शीशे टूट गए। इसके बाद सभी बदमाश फरार हो गए। मौके से 315 बोर के तीन और प्रतिबंधित बोर के चार से पांच खोखे बरामद किए गए हैं।
पुराने विवाद और लेनदेन को लेकर हत्या की आशंका
पुलिस जांच में पता चला है कि हत्या से पहले बदमाश अरविंद को उसके घर खोजने गए थे, लेकिन जब उन्हें जानकारी मिली कि वह जिम में है, तो वे वहीं पहुंच गए। चर्चा है कि अरविंद और बदमाशों के बीच पहले जमीन के सौदों में साझेदारी थी और सभी एक मामले में जेल भी जा चुके थे। जेल से रिहाई के बाद उनके बीच रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि इनमें से दो आरोपी रेलवे स्टेशन क्षेत्र में शराब तस्करी का काम भी करते हैं।
जांच में जुटी पुलिस
हत्या की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने पुलिस को बुलाया और परिजनों ने अरविंद को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंचे एसपी आदित्य लांघे, एएसपी अनंत चंद्रशेखर, सीओ कृष्णमुरारी शर्मा और क्राइम ब्रांच की टीम मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।