जली कार में मिला महिला का अधजला शव,
चित्रकूट में सनसनी - हादसा या हत्या? जांच में जुटी पुलिस
25 days ago
Written By: संदीप शुक्ला
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई जब सड़क किनारे एक जली हुई ऑल्टो कार में अधजला शव बरामद किया गया। यह खौफनाक घटना राजापुर थाना क्षेत्र के मऊ रामनगर से राजापुर मार्ग पर सिकरी (अमान) गांव के पास सामने आई। जहां धुंआ निकलती कार को देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कार में लगी आग को बुझाया गया।
पैसेंजर सीट पर मिला अधजला शव
बताया जा रहा है कि, आग बुझने के बाद जब पुलिस ने कार की जांच की तो उसमें ड्राइवर सीट के बगल में एक बुरी तरह जला हुआ शव पड़ा मिला। शव की हालत इतनी खराब थी कि उसकी पहचान करना तक मुश्किल हो गया। हालांकि, शव के पास टूटी हुई चूड़ियां मिलने के चलते पुलिस को यह आशंका है कि शव किसी महिला का हो सकता है।
नहीं मिला ड्राईवर का सुराग
वहीं, पुलिस ने इस घटना को फिलहाल संदेहास्पद मानते हुए जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में यह पाया गया कि, कार की ड्राइवर सीट खाली थी और ड्राइवर का कोई सुराग भी नहीं मिल पाया है, जिससे यह मामला एक हादसे की बजाय आपराधिक वारदात की ओर इशारा करता है।
विस्फोट की आशंका
वहीं, घटना पर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि, ग्रामीणों से मिली सूचना पर पीआरवी टीम मौके पर पहुंची और जली हुई कार में शव की बरामदगी की पुष्टि हुई। उन्होंने कहा, “कार की हालत देखकर लग रहा था जैसे उसमें किसी तरह का विस्फोट हुआ हो। कार के पिछले दरवाजे दूर खेतों में गिरे मिले हैं। कार के अंदर आगे ड्राइवर सीट के बगल में शव पाया गया है, जो अधजला है और पहचान करना कठिन है। कार के पास टूटी हुई चूड़ियों के टुकड़े मिले हैं, जिससे अंदेशा है कि शव महिला का है।”
MP का नंबर, प्रयागराज में चालान
वहीं, पुलिस को कार का नंबर MP 19 CB 3053 मिला है, जो मध्यप्रदेश के सतना जनपद में रजिस्टर्ड है। जांच में यह भी सामने आया कि, इस वाहन के हाल ही में प्रयागराज में कई चालान भी हुए हैं। पुलिस अब इस आधार पर वाहन मालिक की पहचान और घटना के पीछे की सच्चाई का पता लगाने में जुटी है।
हो सकती है आपराधिक मंशा से की गई घटना
वहीं, पुलिस अधीक्षक ने यह भी स्पष्ट किया कि, कार में केवल एक व्यक्ति के होने के प्रमाण मिले हैं, जिससे यह आशंका गहराती है कि, यह सामान्य दुर्घटना नहीं बल्कि किसी आपराधिक मंशा से की गई घटना हो सकती है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और सभी जरूरी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।